-बच्चों के झगड़े में पुलिस ने चार को पकड़ा था

-बाद में दोनों पक्षों में हो गया था समझौता

BAREILLY: सुभाषनगर थाना में दारोगा पर दसवीं के छात्र से मारपीट का आरोप लगा है। छात्र को मारपीट के मामले में पकड़कर लाया गया था। छात्र को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने थाना में मारपीट से इनकार कर रही है।

एक दूसरे की थी पिटाई

अमन कुमार, नेकपुर गौटिया सुभाषनगर में रहता है। उसके पिता वीरेंद्र चनेहटी में सफाईकर्मी हैं। वह दसवीं में पढ़ता है। सैटरडे शाम को स्टेशन रोड के पास उसका शनि से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें शनि ने उसकी पिटाई कर दी। कुछ देर बाद अमन के तीन दोस्त आ गए जिन्होंने शनि की पिटाई कर दी।

परिवार वालों से मांग ली माफी

शनि के पिता अमन ने सुभाषनगर थाना में शिकायत की तो पुलिस ने अमन व उसके तीन दोस्तों विशाल, सागर और ऋषि को पकड़ लिया। पुलिस ने तीन दोस्तों को तो छोड़ दिया, लेकिन अमन को नहीं छोड़ा। बाद में समझौता हो गया तो पुलिस ने अमन को भी छोड़ दिया। इसी दौरान किसी बात पर सुभाषनगर के एक दरोगा को गुस्सा आ गया तो उन्होंने थाना में ही बट से अमन की पिटाई कर दी। अमन को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मामला तूल पकड़ता देख दारोगा ने अमन के परिवार वालों से माफी मांग ली।

बच्चों में झगड़ा हुआ था। एक बच्चे के पिता की शिकायत पर चार लड़कों को पकड़कर लाया गया था जिनमें बाद में समझौता हो गया था। थाना में पिटाई की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

जयप्रकाश, एसओ सुभाषनगर