आरपीएफ पर वसूली के साथ ही कार्रवाई करने के लगाए आरोप

BAREILLY: जंक्शन पर अवैध वेंडर्स ने थर्सडे को प्लेटफॉर्म नं। क् पर आरपीएफ थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। अवैध वेंडर्स ने आरपीएफ पर उनसे वसूली किए जाने और इसके बावजूद कार्रवाई किए जाने की शिकायत की। ऑर्गनाइज्ड तरीके से अवैध वेंडरिंग को अंजाम दे रहे इन वेंडर्स ने आरपीएफ पर दबाव बनाने के मकसद से धरना दिया, लेकिन कार्रवाई के डर से कुछ ही देर बाद खिसक गए।

दो दिन में क्ख् वेंडर्स धरे

नॉर्दर्न रेलवे बोर्ड बड़ौदा हाउस के निर्देश पर आरपीएफ ने अवैध वेंडर्स के खिलाफ मुहिम शुरू की है। वेडनसडे को आरपीएफ ने जंक्शन व ट्रेनों से जहां 8 अवैध वेंडर्स धरे। वहीं थर्सडे शाम को ब् अवैध वेंडर्स को पकड़ा। थर्सडे को मजिस्ट्रेट चेकिंग में कुल ख्0ब् पैसेंजर्स के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई, जिसमें क्म्ख् पैसेंजर्स अवैध तरीके से महिला कोच में सफर करते दबोचे गए। इन्हीं में ब् अवैध वेंडर्स भी आरपीएफ की पकड़ में आए। आरपीएफ इंचार्ज एसएस गंगवार ने बताया कि अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई और सख्ती लगातार जारी रहेगी। जंक्शन व ट्रेनों में लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इन पर लगाम जरूरी है। हालांकि आरपीएफ थाना इंचार्ज ने ऐसी कार्रवाई में भी नेताओं की ओर से दबाव डाले जाने की बात मानी।