-नॉर्दर्न रेलवे के जीएम ने कमीशन से ज्यादा वसूली पर लिया संज्ञान

-सफाई, टिकटिंग व सेफ्टी में मुसाफिरों को बताई उनकी जिम्मेदारी

-रेलवे ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वालों पर रेलवे एक्ट के तहत होगा केस

BAREILLY: बरेली जंक्शन पर मुसाफिरों की सुविधा के लिए खोले गए तमाम जनसुविधा रेल टिकट घर की मनमानी पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी। मुसाफिरों से जनरल टिकट की बिक्री पर कमीशन से ज्यादा वसूली पर नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अजय कुमार पुथिया ने संज्ञान लिया है। संडे को जीएम ने मुरादाबाद डिविजन के रेलवे अधिकारियों को तुरंत ही ऐसे जनसुविधा रेलवे टिकट घरों की शिनाख्त करने और उन्हें बंद कराने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अवैध वसूली के शिकार पीडि़तों की लिखित कंप्लेन डिविजन को भेजने के लिए कहा है, जिससे कि जल्द से जल्द इस मुनाफाखोरी के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।

जंक्शन के बाहर बढ़ी वसूली

रेल टिकट घरों में मुसाफिरों से प्रति टिकट एक रुपया कमीशन के बजाए 5 से 10 रुपए तक वसूले जाने की शिकायतें स्टेशन सुपरिटेंडेंट आरबी सक्सेना को मिल रही थी। इन रेलवे टिकट घरों के खिलाफ मुसाफिरों से मनमाना कमीशन लेने के अलावा उनसे दु‌र्व्यवहार करने की भी कंप्लेन मिल रही हैं। लेकिन ऐसी शिकायतों के बावजूद रेलवे अधिकारी इस पर एक्शन नहीं ले रहे थे। संडे को जंक्शन पर आए जीएम को इस मुनाफाखोरी के बारे में जानकारी दी गई तो, उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रिपोर्ट भेजने के निदर्1ेश दिए।

ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वाले नपेंगे

रेलवे ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ रेलवे सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। कई जगह रेलवे की लाइन के दोनों ओर बसाहट है। ऐसे में लोग कूड़ा ट्रैक पर फेंक रहे हैं। जीएम ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही इंडियन रेलवे एक्ट के तहत जुर्माने से लेकर मुकदमा करने की कवायद शुरू होगी। साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने रेलवे की जमीन की ओर खिड़की दरवाजे खोले हैं, उनके खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों से निपटने को रेलवे जमीन पर दीवार खड़ी करेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलेपमेंट पर जोर

ए कटेगरी का जंक्शन होने के बावजूद मुसाफिरों के लिए ज्यादा सुविधाएं मुहैया न हो पाने पर जीएम ने कहा कि रेलवे बोर्ड व पीएमओ दोनों का ही जोर रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलेपमेंट पर है। गेज कंवर्जन, ट्रेनों का इलेक्ट्रिसिटी से चलाना, लाइनों का दोहरीकरण, रेलवे कॉलोनीज का विकास व ब्रिज निर्माण इसमें शामिल हैं। साथ ही जंक्शन व ट्रेनों में सफाई व्यवस्था भी इसी का हिस्सा है। जंक्शन पर 14 नॉन स्टॉप ट्रेनों के स्टॉपेज बनाए जाने के मुद्दे पर भी जीएम ने कहा कि ट्रेनों के स्टॉपेज ज्यादा बनाए जाने से ट्रेनों की ऐवरेज स्पीड कम हो जाती है। जिसका खामियाजा मुसाफिरों को भुगतना पड़ता है।

खामियों के लिए सोसाइटी भ्ाी जिम्मेदार

रेलवे की अव्यवस्थाओं व खामियों के लिए जीएम ने जनता को भी सीधे कटघरे में खड़ा किया। जीएम ने कहा कि स्टेशनों व ट्रेनों को साफ सुथरा रखने के लिए हमें जनता का सपोर्ट चाहिए। जीएम ने कहा कि मुसाफिर स्टेशनों पर गंदगी न फैलाएं। फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद लोग लाइन पर कर प्लेटफॉर्म बदल रहे। मानव रहित क्रासिंग पर लापरवाही बरतना और समपार न होने के बावजूद लाइन पार करने के दौरान होने वाले हादसों के लिए लोगों को जिम्मेदार माना। वहीं दलालों से टिकट लेने को भी गलत माना। जीएम ने लोगों से ऐसा न करने की अपील की। जीएम ने दलालों व अवैध वेंडर्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया।

-------------------------

एक महीने में बरेली-कासगंज लाइन शुरू

रामगंगा ओवरब्रिज पर लाइन ब्रॉडगेज का काम देखने पहुंचे जीएम

BAREILLY: जीएम एके पुथिया संडे को क्ख्.भ्0 बजे गुवाहटी एक्सप्रेस से जंक्शन पर पहुंचे। यहां से वह सीधे रामगंगा ओवरब्रिज के नजदीक बरेली-कासगंज गेज कंवर्जन का काम देखने पहुंचे। डीआरएम मुरादाबाद सुधीर अग्रवाल, सीनियर डीओएम मनोज गुप्ता व एनईआर के डिप्टी सीएसटीई मुकुल अग्रवाल भी जीएम के साथ इस मौके पर मौजूद रहे। जीएम ने बरेली कासगंज लाइन को ब्रॉडगेज किए जाने की अवधि, इसमें आ रही दिक्कतें और इससे मिलने वाली सुविधा पर जानकारी ली। जीएम ने बताया कि एक महीने में ब्रॉडगेज का काम पूरा हो जाएगा। इस लाइन को सीआरएस इंस्पेक्शन में हरी झंडी मिल चुकी है। जिसके बाद इस पर ट्रेने चलान की जिम्मेदारी एनईआर की रहेगी। अधिकारियों ने जीएम को बताया कि जंक्शन की डिसमेंटलिंग में, प्लेटफॉ‌र्म्स बनाने व रामगंगा तक अलाइनमेंट बनाने का काम फ्0 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।