लग्जरी कार पर लगी है भारत सरकार की नेम प्लेट
बाल विकास परियोजना अधिकारी का बेटा पकड़ा
BAREILLY: बारादरी के गोल्डन ग्रीन पार्क में भारत सरकार लिखी लग्जरी कार सवार युवक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। युवक की मां बिजनौर में बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं। वहीं युवक ने उधार के पैसे वापस मांगने पर झूठा आरोप लगाने की बात कही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हर हफ्ते रंगदारी मांगने का आरोप
गोल्डन ग्रीन पार्क के पास क्रिस्टल कॉलोनी निवासी मनीष की डेली नीड शॉप है। दुकान पर छोटा भाई मोहित भी बैठता है। मनीष ने आरोप लगाया कि गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी अक्षय पाठक हर हफ्ते उसके भाई से डरा-धमका क्0 हजार रुपए ले जाता था। इस वजह से उसने अपनी चेन भी बेच दी थी। ट्यूजडे रात जब मोहित चुपके से रुपए निकाल रहा था तब उसके पिता ने देख लिया। इस पर मोहित ने उन्हें पूरी बात बताई। वेडनसडे को सुबह अक्षय अपने एक अन्य साथी के साथ रुपए लेने पहुंच गया, जिस पर उन्होंने पुलिस बुलाकर उसे पकड़ लिया। अक्षय रंगदारी मांगने अपनी लग्जरी कार में आया था, जिसमें आगे नेम प्ले पर भारत सरकार लिखा है और हूटर भी लगा है। अक्षय के साथ उसका एक दोस्त भी दूसरी गाड़ी में आया था। गाड़ी में दो तलवारें भी मिली हैं।
9 सितंबर को उधार दिए थे रुपए
वहीं अक्षय के पकड़े जाने के बाद उसकी मां शशिबाला भी थाना पहुंच गई। शशिबाला बिजनौर में बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं। अक्षय मेकिंग लाइफ मल्टीनेशनल कंपनी में ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर है। अक्षय ने बताया कि मोहित ने उससे 9 सितंबर को क्म् हजार रुपए उधार लिए थे। इन्हीं रुपयों को मांगने के लिए जब वह दुकान पर पहुंचा तो उस पर झूठा रंगदारी का आरोप लगा दिया। उसने बताया कि रुपए नौकर व आसपास के दुकानदारों के सामने ही दिए थे। वहीं गाड़ी में मिली तलवारों पर अंकित ने कहा कि तलवारें शो पीस हैं और वह विश्वकर्मा पूजा के लिए इन्हें मंदिर पर लेकर गए थे।
रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रुपयों का विवाद भी सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।
-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली