विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी और ठेकेदार के बीच कहासुनी, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

बरेली : आरयू के मुख्य गेट के पास अवैध रूप कराए रहे निर्माण कार्य को रोकने गए सुरक्षा प्रभारी और ठेकेदार के बीच कहासुनी हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना था कि नगर निगम का ठेकेदार अवैध तरीके से शौचालय बना रहा है। मना करने पर सुरक्षा प्रभारी के साथ अभद्रता की। हंगामे की सूचना पर मिलते ही चीफ प्रॉक्टर प्रो। जेएन मौर्या और पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जमीन की खुदाई रुकवा दी। पूरे मामले से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है।

जिला प्रशासन को दी जानकारी

सुरक्षा प्रभारी सुधांशू कुमार के मुताबिक रुहेलखंड विश्वविद्यालय की चारदीवारी के हर तरफ अवैध कब्जे हैं। दोहरा रोड की तरफ विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जेदारों ने अपने निर्माण कर रखा है। कुलपति आवास के पास कूड़ेदान बनाकर गंदगी फैला रखी है। जिसके कारण विश्वविद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को गंदगी, बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार बीसलपुर चौराहे से दोहरा मोड़ तक अवैध रूप से रैता, गिट्टी, ईंट, बांस बल्ली वालों ने अवैध कब्जा कर रखा हुआ है। नगर निगम एवं जिला प्रशासन से विश्विद्यालय द्वारा कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। बुधवार को शाम चार बजे मुख्य गेट पास ठेकेदार ने अवैध तरीके से शौचालय निर्माण के लिए जमीन की खुदाई शुरू करा दी। जिसका सुरक्षा प्रभारी ने विरोध किया।

नहीं दिखा पाए कोई कागज

सुरक्षा प्रभारी सुधांशू कुमार ने बताया कि ठेकेदार के पास निर्माण कराए जाने संबंधी कोई कागज नहीं मिले। पुलिस चौकी से प्रभारी निरीक्षक ने भी पूछताछ की। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खुदाई रुकवा दी गयी। इस बीच जानकारी मिलने पर गजेंद्र पटेल सहित कई छात्र नेता भी पहुंच गए और अवैध निर्माण का विरोध किया।