बिना बीडीए से नक्शा पास कराए नई इमारत बनाने की कवायद, टेंडर शुरू
सवा 3 करोड़ से बनेगी तीन मंजिला इमारत, नजूल की जमीन का भी विवाद
BAREILLY: शहर के डेवलेपमेंट में रोड़ा बनी अवैध कॉलोनीज पर हमेशा बीडीए को जिम्मेदार बताने वाला नगर निगम खुद अपने ही अंागन में 'अवैध' निर्माण करा रहा है। निगम अपने परिसर में तीन विभागों को शिफ्ट करने के लिए एक नई तीन मंजिला इमारत बनवा रहा है। जिसके लिए कुल फ्.ख्भ् करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। अवस्थापना निधि से इस इमारत के लिए क् करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि अपने परिसर में इस नए निर्माण के लिए निगम ने बीडीए से अप्रूवल ही नहीं लिया। जबकि संडे को ही निगम की ओर से पुरानी जर्जर इमारतों को गिराने और नई इमारत के टेंडर शुरू करा दिए हैं। निगम के इस कदम के खिलाफ बगावती स्वर उठने लगे हैं, लेकिन निगम के जिम्मेदार अब भी इस ओर से बेपरवाह बने हुए हैं।
बीडीए से नक्शा पास नहीं
निगम के रेंट, जलकल और स्वास्थ्य विभाग की इमारते बेहद जर्जर और पुरानी है। जिनका रेनोवेशन या मेंटनेंस मुमकिन नहीं रहा। ऐसे में निगम ने इन तीनों विभागों को एक नई इमारत में शिफ्ट करने की कवायद शुरू की। लेकिन इस कवायद को शुरू करने में निगम खुद ही नए निर्माण के बुनियादी नियम भूल गया। निगम की ओर से न तो नई इमारत के लिए बीडीए से अप्रूवल लिया गया और न ही इमारत का नक्शा पास कराने के लिए बीडीए को भेजा गया। जबकि मेयर डॉ। आईएस तोमर ने अधिकारियों को एक हफ्ते में इमारत के निर्माण का काम शुरू कराने और क्भ् अगस्त को इमारत का शिलान्यास करने के बकायदा निर्देश दे दिए हैं।
नजूल की जमीन का भी पेंच
निगम अपनी नई इमारत का बीडीए से नक्शा पास न कराने के लिए ही विवादों में नही आया। बल्कि नजूल की जमीन पर बिना प्रशासन की मंजूरी के ही संपत्ति खुर्द बुर्द करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल नगर निगम ऑफिस नजूल की जमीन पर बना हुआ है। निगम की ओर से इस जमीन का कुछ भाग तो फ्री होल्ड करा लिया गया लेकिन बाकी हिस्सा नहीं। ऐसे में रेंट, जलकल और स्वास्थ्य विभाग की जिन पुरानी जर्जर इमारतों को गिराया जाना है उसकी परमिशन प्रशासन से नहीं ली गई। जबकि जानकारों के मुताबिक नजूल की जमीन पर बनी संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के लिए डीएम की मंजूरी जरूरी है।
-
नगर निगम की जमीन का काफी हिस्सा फ्री होल्ड कराया जा चुका है। जो बचा है उसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नई इमारत के लिए बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया है। निगम खुद यह कर सकता है। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर