समझाया voting method
खालसा इंटर कॉलेज में पूरन सिंह दानू ने वोटिंग सपोर्ट मांगा। पूरन आई नेक्स्ट टीम के साथ कॉलेज पहुंचे। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखकर स्टूडेंट्स को वोटिंग मैथड समझाया। इसके अलावा स्टूडेंट्स के रिलेटिव्ज और दूसरे फ्रेंड्स को वोटिंग के लिए मोटिवेट करने का कहा। इस दौरान कॉलेज के टीचर्स ने पूरन को पूरा सपोर्ट किया। स्टूडेंट्स ने उसी समय उन्हें वोट भी किया। बच्चों की रिक्वेस्ट पर पूरन ने गाना भी सुनाया। स्टूडेंट्स ने इकतारा की क्लास में खूब मस्ती की। जिस क्लास में पूरन जा रहे थे, स्टूडेंट्स में उन्हें सुनने की उत्सुकता थी।
'पूरन ही होंगे folk star'
पूरन ने वेडनेसडे को सिविल लाइंस मार्केट में वोटिंग अपील की। शॉप ओनर आतिक ने कहा कि पूरन की आवाज बहुत
अच्छी है। उन्हें लगता है पूरन ही इकतारा के फोक स्टार बनेंगे।
ऐसे करें वोट
पूरन सिंह दानू को वोट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज में जाकर icontest