तत्कालीन एसपी मऊ जोगेंद्र कुमार व अन्य 6 पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा राष्ट्रपति पदक

अप्रैल 2012 में दो बदमाशों का किया था एनकाउंटर, इंस्पेक्टर व एक ग्रामीण को बदमाशों की गोली से गई थी जान

<तत्कालीन एसपी मऊ जोगेंद्र कुमार व अन्य म् पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा राष्ट्रपति पदक

अप्रैल ख्0क्ख् में दो बदमाशों का किया था एनकाउंटर, इंस्पेक्टर व एक ग्रामीण को बदमाशों की गोली से गई थी जान

BAREILLY:

BAREILLY: बरेली के आईजी विजय सिंह मीना को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ यूपी पुलिस के आठ अन्य पुलिसकर्मियों को भी राष्ट्रपति से नवाजा जाएगा। आईजी को राष्ट्रपति पदक क्8 अप्रैल ख्0क्ख् को मऊ में एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों धीरज सिंह और विकास सिंह को मार गिराने पर मिला है। मीणा उस समय आजमगढ़ के एसपी थे। इस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह शहीद हो गए थे और एक ग्रामीण रामजी बरनवाल की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं उनके पांच साल के मासूम बच्चे सूर्यनाथ को भी ढाल बनाने का प्रयास किया था।

तब आजमगढ़ के एसपी थे मीना

जिस वक्त एनकाउंटर हुआ था उस वक्त आईजी विजय सिंह मीना आजमगढ़ के एसपी थे। उनके साथ मऊ के एसपी जोगेंद्र कुमार, शहीद इंस्पेक्टर गोविंद सिंह को मरणोपरांत, एसआई बिंद कुमार व शशिभूषण व हेड कांस्टेबल शशि भूषण को इस एनकाउंटर के लिए पदक के लिए सम्मानित किया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद के सिविल लाइंस में ख्00भ् में बम से हमला करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले राहुल और वशिष्ठ सिंह यादव को भी राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है।

ख्-----------

बरेली रेंज में इन्हें मिलेगा सम्मान

वहीं बरेली रेंज के क्क् पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के सम्मान के लिए चुना गया है। सभी को ख्म् जनवरी पर सम्मान चिह्न दिया जाएगा। उत्कृष्ठ सेवा करने वालों को क्भ्000 रुपये और सराहनीय सेवा करने वालों को भ् हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। रेंज से चुने गए पुलिसकर्मियों में बरेली डिस्ट्रिक्ट के एलआईयू इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह को सराहनीय सेवा मेडल, सिविल पुलिस के कांस्टेबल शेर सिंह को सराहनीय सेवा और उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा। इसके अलावा शाहजहांपुर के एसआई हरवीर सिंह व कांस्टेबल मनोज कुमार, बदायूं के एसआई सत्येंद्र सिरोहा, व कांस्टेबल श्याम सिंह व नरेश कुमार शर्मा और पीलीभीत के एसआई रूपेंद्र गौड़, एसआई मोहम्मद हारून, और कांस्टेबल रामवीर सिंह को भी सम्मान चिह्न दिया जाएगा।