आईजी विजय सिंह मीना ने जोन के सभी डीआईजी व एसएसपी के साथ की मीटिंग

6 जनवरी को डीजीपी के साथ हुई मीटिंग में दिए दिशा निर्देशों के पालन कराने के सख्त आदेश

BAREILLY: क्राइम ग्राफ के तेजी से बढ़ने और लॉ एंड आर्डर की लगातार बढ़ती प्राब्लम को देखते हुए आईजी विजय सिंह मीना ने जोन के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। थर्सडे को आईजी ने जोन के बरेली और मुरादाबाद के डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी के साथ चार घंटे तक मीटिंग की। मीटिंग में म् जनवरी को लखनऊ में हुई डीजीपी की मीटिंग में दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए उनका पालन कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आपरेशन स्माइल चलाकर गुमशुदा बच्चों की तलाश करने के आदेश दिए।

क्ब् जनवरी से पहले रिलीज हों सभी पुलिसकर्मी

आईजी ने डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को क्ब् जनवरी से पहले हर हाल में रिलीव किया जाएगा। थानों और चौकियों में दोबारा पोस्टिंग पाने वाले और फ् साल से ज्यादा जमे रहने वाले एसआई और कांस्टेबल की समीक्षा कर उन्हें तुरंत हटाया जाए। सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासन रखते हुए अर्दली रूम, मीटिंग, चेकिंग आदि के निर्देश दिए। फील्ड में ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी नजर आएं जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। बीट सिस्टम में सुधार कर प्रभावी बनाया जाए। सभी कांस्टेबल के नाम तीन से चार गांव निर्धारित करें। थाने से बैंक व शिक्षण संस्थानों में नियमित डयूटी लगायी जाए।

मॉक ड्रिल कर करें रिहर्सल

उन्होंने सीओज की प्रत्येक सप्ताह मीटिंग ली जाए और उन्हें विभागीय कार्यवाही, विवेचनाओं का निस्तारण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व निरीक्षणों की समीक्षा की जाए। सभी एसएसपी व एसपी नियमित निरीक्षण करें और पब्लिक की प्राब्लम के निस्तारण करें। मॉक ड्रिल व दंगा नियंत्रण स्कीम की नियमित तौर से रिहर्सल करें। जोन के समस्त जनपदों में साम्प्रदायिक विवादों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जाए। इसके अलावा ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा बच्चों की बरामदगी करें जिससे मासूम बच्चे अपने मां-बाप के पास पहुंच सकें।

वांछित अपराधियों पर करें सख्त कार्रवाई

आईजी ने निर्देश दिए कि डीजीपी द्वारा जनवरी माह में चलाए जा रहे सात प्वाइंट के अभियान के अंतर्गत प्रभारी कार्रवाई की जाए। पुलिस कर्मचारियों के लिये उचित आवास की व्यवस्था की जाए। सिटी में क्राइम कंट्रोल और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। हत्या, लूट व डकैती की विवेचनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को निर्देशित करते हुये उन पर गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए की कार्रवाई की जाए।

जिलों की टीमें ज्वाइंट वर्क कर करें केसेस का खुलासा

महिलाओं के अपहरण को गंभीरता से लेते हुए उनकी बरामदगी सुनिश्चित कराने व महिलाओं संबंधी क्राइम में उचित कार्रवाई की जाए। जोन के अन्तर्गत घटित होने वाली एक जैसी घटनाओं के खुलासे के लिए जिलों से संपर्क बनाकर ज्वाइंट वर्क किया जाए। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत जोन के समस्त थाने जल्द से जल्द ऑनलाइन किए जाएं।