बरेली(ब्यूरो)। बिना मान्यता के संचालित हो रहे और बगैर मान्यता के दूसरे विषयों में प्रवेश लेने वाले स्कूलों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब सभी विद्यालयों को अपनी दीवार पर मान्यता से जुड़े विवरण को अंकित करना होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में पहले भी स्कूलों को निर्देशित किया गया था लेकिन कुछ ही स्कूलों को छोड़ किसी स्कूल ने दीवारों पर मान्यता का विवरण चस्पा नहीं किया। अब निर्देश का पालन न करने पर स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
की जाएगी सख्त कार्रवाई

जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्तविहीन कुल 414 स्कूल हैं। वित्तविहीन विद्यालयों के संचालकों की ओर से जिम्मेदारों से सांठगांठ कर बड़ी तादाद में स्कूलों का संचालन नियमों के विपरीत किया जा रहा है। जिले में करीब दो दर्जन से अधिक ऐसे स्कूल ऐसे संचालित हो रहे हैं, जिनके पास इंटर की मान्यता ही नहीं है और वहां 12वीं तक की कक्षाएं लग रही हैं। वहीं कई स्कूल ऐसे हैं जहां जिन विषयों की मान्यता नहीं है वहां उन विषयों की भी पढ़ाई हो रही है। बोर्ड परीक्षा के दौरान इस तरह के कई छात्र सामने आने पर विभाग और ज्यादा संजीदा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही भुता, सीबीगंज में इस तरह के काफी स्कूल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को दीवार पर पेंङ्क्षटग से मान्यता का कोड, मान्यता वाले विषयों का ब्योरा अंकित करना होगा। मान्यता विवरण में स्कूल की भूमि, स्टाफ, शुद्ध पेयजल, छात्रों व शिक्षकों के लिए अलग शौचालय उनकी संख्या को अंकित करना होगा।