बरेली (ब्यूरो)। मंडल की सडक़ों पर अब अनफिट सरकारी वाहन दौड़ते नजर नहीं आएंगे। जल्द ही ऐसे सरकारी वाहनों को कंडम घोषित किया जाएगा, जिनका विभाग की ओर से काफी समय से प्रदूषण और फिटनेस नहीं कराई गई है। शासन से आदेश आने के बाद आरटीओ की ओर से सरकारी वाहनों की विभागवार लिस्ट तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है। इसके बाद भी यदि विभागीय अधिकारियों ने सरकारी वाहनों का प्रदूषण व फिटनेस दुरुस्त नहीं करवाई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शासन से आया आदेश
आरटीओ (ई) दिनेश कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को शासन से आदेश आया है कि मंडल के सभी जिलों में पंजीकृत सरकारी वाहनों का इंश्योरेंश, प्रदूषण सर्टिफिकेट व फिटनेस कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को उत्तरादायित्व सौंपा जाए। लापरवाही पर उस विभाग के वाहनों को कंडम घोषित किया जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

86 वाहन पहले ही कंडम
आरटीओ (ई) दिनेश कुमार ने बताया कि बरेली मंडल में 2,469 सरकारी वाहन रजिस्टर्ड हैं। जिनमें से 86 वाहन पहले ही कबाड़ हो चुके हैं। ऐसे में 2383 वाहनों में 1163 वाहनों का प्रदूषण कराया जा चुका है। जबकि 1220 वाहनों को प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है। इसके अलावा पूरे मंडल में 1139 सरकारी वाहन ऐसे हैं, जिनकी फिटनेस होती है। लेकिन, अभी तक मात्र 467 वाहनों की ही फिटनेस कराई गई। 672 वाहन अनफिट हैं। सभी की सूची बनाकर संबंधित विभागों को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। यदि तय समय सीमा में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने वाहनों की फिटनेस या प्रदूूषण नहीं कराया तो वाहनों को तो कंडम घोषित किया ही जाएगा। साथ ही विभागीय अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।

बरेली में सबसे ज्यादा अनफिट वाहन
आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में बरेली में सबसे अधिक सरकारी वाहन हैं। लापरवाही बरतने के मामले में बरेली नंबर वन है। बरेली में 949 सरकारी वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 14 वाहन पहले ही कबाड़ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 935 सरकारी वाहन सडक़ों पर फर्राटा भर रहे हैं। इनमें से 432 ऐसे वाहन हैं, जिनका प्रदूषण सर्टिफिकेट ही नहीं। 290 वाहनों की तो फिटनेस ही नहीं है।

फैक्ट एंड फिगर
जनपद रजिस्टर्ड कबाड़ हो चुके वाहन इनकी नहीं फिटनेस इनका नहीं पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
बरेली 949 14 290 432
बदायूं 530 53 20 282
पीलीभीत 370 12 121 136
शाहजहांपुर 620 07 241 368

वर्जन
मंडल के सभी शासकीय वाहनों की सूची बनाकर विभाग को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यदि विभागीय अधिकारी लापरवाही बरतते हैं तो वाहनों को कंडम घोषित करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दिनेश कुमार, आरटीओ (ई)