टोटल बारातघर -250
टोटल शादियां -6000
इस व्यापार से जुड़े लोग -22000
बैंड कारोबारी - 200
बड़े कैटरिंग कारोबारी। 150
शादी के मुहूर्त
जनवरी -15, 22, 23, 24, 25
फरवरी -5, 6, 7,9, 10, 11, 12, 18, 19, 20
मार्च -4, 9
अप्रैल -4, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 27
(बरेलीे ब्यूरो )। कोरोना काल में जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजरे शादी समारोह से जुड़े कारोबारियों पर अब फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना की तरह ही अब देश में ओमिक्रोन का स्प्रेड बढऩे से इस संकट की आशंका पैदा हो रही है। इस आशंका से हर दिन उनकी बैचेनी बढ़ रही है। ओमिक्रोन के खतरे की आशंका से सबसे ज्यादा चिंतित शहर के मैरिज हॉल ओनर हैं। उनकी चिंता बढ़ रही है आने वाले सीजन में बुकिंग लेकर तय हो रही टर्म एंड कंडिशंस से। 15 जनवरी से शुरू होने वाले सीजन के लिए जो एडवांस बुकिंग करा रहे हैं, वह भविष्य के खतरे को लेकर बुकिंग कैंसिल करने, आगे सिफ्ट करने, शादी में लोगों की संख्या कम होने पर टोटल अमाउंट में कटौती करने को लेकर टर्म एंड कंडिशंस भी तय कर रहे हैं।
नाइड कफ्र्यू ने बढ़ाई टेंशन
ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए ही शासन ने नाइट कफ्र्यू लगा दिया है। यह नाइट कफ्र्यू अभी लेट नाइट 11 बजे से लग रहा है, पर ओमिक्रोन का खतरा बढऩे पर इसको और पहले से भी लगाया जा सकता है। अगर यह कफ्र्यू शाम से ही लागू हो गया तो इसका असर सबसे अधिक सहालग पर ही पड़ेगा। इससे लोग रात में शादी समारोह में जाने से बचेंगे और इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा। नाइट कफ्र्यू लागू होने के बाद ऐसी स्थिति आने की आशंका भर से मैरिज हॉल कारोबारी टेंशन में हैं।
आगामी सीजन के लिए 6000 बुकिंग
शहर में लगभग 250 छोटे-बड़े बारात घर हैं। 15 जनवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चलने वाले मैरिज सीजन के लिए करीब 6000 बुकिंग्स हो चुकी हैं। मैरिज हॉल ओनर्स का कहना है कि ओमिक्रोन के चलते जब से नाइट कफ्र्यू लागू हुआ तब से कई बुकिंग वाले कॉल कर रहे हैं। वह आने वाले समय में पाबंदियां बढऩे की आशंका से डरे हुए हैं। इसको लेकर ही वह स्थिति स्पष्ट करने को कहते हैं।
मानना ही पड़ेगा आदेश
मैरिज हॉल ओनर्स का कहना है कि शहर में अधिकांश मैरिज हॉल या लॉन में पर्याप्त जगह है। फिर भी शासन की ओर से जो भी गाइड लाइन जारी होगी, उसे फॉलो किया जाएगा। शादी समारोह में लोगों की संख्या अधिक होने से दो सिफ्ट में कार्यक्रम करवाए जा सकते हैं।
अभी भी नियम हो रहे हैं फॉलो
शहर के अधिकांश मैरिज हॉल और लॉन में अभी भी कोविड गाइड लाइन फॉलो करने के दावे किए जा रहे हैं। मैरिज हॉल ओनर्स का कहना है कि ज्यादातर गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था पहले से ही मौजूद है। बीच में जब सब कुछ नार्मल था तो इसमें भी थोड़ी ढिलाई हो गई थी, पर अब सारी व्यवस्थाएं पहले की तरह टइट कर दी गई हैं। किसी को भी बिना मास्क के एंट्री की परमिशन नहीं है। इसके साथ ही गेट पर सैनेटाइजर का स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
वर्जन
सरकार की नई गाइड लाइन की वजह से लोगों में डर होने लगा है। लेकिन अभी तक किसी ने कोई प्रोग्राम कैंसिल नहीं किया है। नई बुकिंग वाले कुछ दिन वेट करने के लिए बोल रहे हैं। उनका कहना है कि ओमिक्रोन के बढ़ते केसों की वजह से अगर नई गाइड लाइन जारी हो जाएगी तो उसी अनुसार बुकिंग कराएंगे।
अलीखान, ओनर, आरिश लॉन
अगर दोबारा से ओमीक्रान की वजह से लॉक डाउन लगा तो बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। क्योंकि अब बमुश्किल कारोबार टै्रक पर आया है। लेकिन कहीं ऐसा न हो कि दोबारा से उसी समस्या का सामना करना पड़ जाए। अगर ऐसा हुआ तो इस कारोबार के लिए तो संभलना भी मुंश्किल हो जाएगा।
समीर, मैनेजर, जलसा मैरिज लॉन
पिछले दो सालोंं में मैरिज हॉल ओनर को काफी घाटा उठाना पड़ा। इन सालों में कोई काम नही हुआ। इससे इस व्यापार से जुड़े लोगों को दो वक्त की रोजी रोटी चलाना भी मुश्किल हो गया था। अगर दोबारा ऐसा हुआ तो फिर वही हाल होगा। लोग परेशान होने लगेगेंं।
निक्की, मैनेेजर, मन्नत मैरिज लॉन
हम सभी कोविड नियमों का पालन कर रहें हैं। इसके अलावा बिना मास्क के लोगों को एंट्री की इजाजत नहीं देते हैं। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही एक बारात में लोग आ सकेगें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखते हैं। और कम से कम लोगों को ही आने देेते हैं।
सुखवीर सिंह, ओनर वेदी, मैरिज लॉन
सरकार जल्दबाजी कर रही है। क्योंकि ज्यादातर लोग अवेयर हो चुके हैं। अभी किसी तरह कारोबार पटरी पर लौटा है। अब एक बार फिर नाइट कफ्र्यू लगने से मुसीबत की आशंका घिर रही है। यह डर लगने लगा है कि कहीं दोबारा मंदी का सामना न करना पड़ जाए।
गोपेश अग्रवाल, अध्यक्ष, मैरिज एसोसिएशन