-हाईकोर्ट का आदेश का पालन कराने मार्केट में निकले एसएसपी

-नियम न मानने पर दुकानदार के खिलाफ होगी एफआईआर

बरेली- कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोजाना 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। सैंपलिंग की संख्या भी लगातार बढ़ने के बावजूद भी रफ्तार स्लो नहीं हो रही है, क्योंकि मार्केट, शॉप, ऑफिस सभी जगह भीड़ दिख रही है और दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा है। मार्केट और दुकानों में दो गज की दूरी का पालन कराने को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त आदेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के बाद शासन के दिशा निर्देर्शो का पालन कराने के लिए थर्सडे को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मार्केट में चेकिंग की और जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा था उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और दुकानें के शटर भी बंद करा दिए गए। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

29 मार्च को पहला केस

बता दें कि बरेली मे 29 मार्च को पहला कोरोना का मरीज आया था तो काफी हल्ला मचा था। प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया था। लॉकडाउन की वजह सख्ती भी थी और मरीज भी कम आ रहे थे लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ तो ऑफिस, मार्केट व अन्य संस्थान खुलने शुरू हुए तो सड़कों, मार्केट व ऑफिसेस में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। भीड़ बढ़ी तो कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी। कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई, जहां शुरुआत में 50 टेस्ट होते थे तो अब रोजाना 2 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं लेकिन मरीजों की संख्या कम ही नहीं हो रही है।

पालन करना है जिम्मेदारी

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त आदेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए शासन ने वर्क प्लान तैयार कर एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। शासन बरेली समेत कुछ प्रमुख शहरों को लेकर ज्यादा चिंतित है। इसी के चलते अब 2 गज की दूरी का पालन हर हाल में कराने के आदेश जारी किए हैं। एसएसपी का कहना है कि सड़क पर वाहन गुजरते हैं और जाम भी लग रहा है। इस पर रोक लगाना मुश्किल है। लेकिन मार्केट व दुकान पर जाने के बाद भी लोग दो गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क भी नहीं लगा रहे हैं, जबकि इसका पालन करना पब्लिक के साथ दुकानदार की भी जिम्मेदारी है।

पुलिस करेगी वीडियोग्राफी

शासन का आदेश है कि जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दुकान पर दो गज की दूरी का पालन न होने पर दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उसकी दुकान को भी बंद करा दिया जाएगा। बाजारों व दुकानों के खोलने का टाइम भी बदला जा सकता है। पुलिस अब वीडियोग्राफी भी करेगी। इसके लिए पुलिसकर्मी वर्दी व सादी वर्दी में भी रहेंगे। पुलिस लाउडस्पीकर से अनाउंस कर रहा है और पुलिस की गाडि़यां से भी अनाउंस कर लोगों को जानकारी दी जाएगी। शुरुआत में लोग बहाना बना रहे थे कि उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन अब कोई बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि सभी को कोरोना के बारे में जानकारी हो चुकी है और सभी को कई बार नियम भी बता दिए गए हैं।

फिर रोस्टर से खुल सकती मार्केट

लॉकडाउन के दौरान बरेली में मार्केट रोस्टर के तहत ओपन हो रही थीं। पहले दुकानों को उनके ट्रेड के अनुसार ओपन किया जा रहा था। उसके बाद दुकानों को उनकी फेसिंग के हिसाब से ओपन किया गया। उसके बाद वीकेंड लॉकडाउन शुरू हुआ और दुकानदारों ने मंत्री का दबाव बनाकर पूरे दिन मार्केट खोलने का आदेश जारी करा लिया लेकिन दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भूल गए। यही वजह है कि अब एक बार फिर से दुकानों का रोस्टर जारी हो सकता है और दुकानें खोलने का टाइम भी निर्धारित किया जा सकता है। इस संबंध में जल्द डीएम फैसला लेकर आदेश जारी कर सकते हैं।

दुकान व मार्केट में दो गज की दूरी का हर हाल में पालन कराया जाएगा। पालन न करने पर दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दुकान बंद करा दी जाएगी।

शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी