बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कई बार अभियान चलाया गया है। लेकिन अभियान इतना निष्प्रभावी होता है कि उसके अगले दिन ही स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है। इसके बाद भी अभियान को लेकर निगम के अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकते हैैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे अतिक्रमण की समस्या भी राहत मिल सकेगी। शहर के प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण की स्थिति यह है कि संडे को सडक़ के बीचोंबीच दुकानें सजा दी जाती हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चैक किया तो कुछ ऐसे ही दृश्य नजर आए।

फेल होते अभियान
अतिक्रमण के खिलाफ निगम अपने अभियान की असफलता को देखकर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हैैं। निगम की बेबसी का आलम यह हो गया है कि निगम कार्यालय से मात्र एक किलोमीटर से भी कम दायरे में रोड किनारे अतिक्रमण लगा हुआ है। अतिक्रमणकारियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण पब्लिक को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सज रहीं दुकानें
शहर के प्रमुख मार्गो्र पर अन्य दिनों में भले ही फड़-ठेले वालों की भीड़ कम दिखाई देती हो। लेकिन, संडे को इन सडक़ों के बीच दुकान लगाने अतिक्रमणकारी अपना अधिकार समझ लेते हैैं। श्यामगंज हो या फिर जिला अस्पताल रोड हर जगह स्थिति ऐसी की अगर इमरजेंसी में यहां से गुजरना पड़ जाए। तो नाकों चने चबाने पड़ जाए। लेकिन निगम के अफसर कार्रवाई के नाम पर अभियान चलाकर शांत हो जाते हैैं।

बनाए जा रहे वेंडिंग जोन
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह का कहना है कि निगम की ओर स 250 वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण सैटेलाइट, किला पुल, आईवीआरआई के निकट किया जा रहा है, जोकि जल्द पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। इसके बनने से अतिक्रमण के साथ ही ठेला व रेहड़ी लगाने वालों को भी राहत मिलेगी।

सीन-01, श्यामगंज-सैटेलाइट रोड
यहां पर ठेले-फड़ वालों ने बीच रोड पर ही दुकान लगा दी थी। इसमें भी यात्रियों के लिए वहां पर रुक रहे सवारी वाहनों के कारण रोड के एक साइड पर अतिक्रमण हो गया था। जोकि सीधे ट्रैफिक व्यवस्था को चुनौती देता दिखाई दे रहा था।

सीन-02, जिला अस्पताल रोड
इस रोड पर भी संडे होने के कारण आधे रोड पर अतिक्रमण था। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बाजार व अस्पताल के बाहर लगा होने के कारण यहां की स्थिति अमूमन रोज ऐसी ही रहती है।

सीन-03, सैटेलाइट चौराहा
इस चौराहे पर बस स्टैैंड स्थित होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन रोड किनारे फल व अन्य ठेेले लगे होने के कारण राहगीरों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। चौराहे के बीच में पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं करती है।