नहीं मिला bargaining का मौका
संडे को मार्केट खुला तो सुबह से ही बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। यहां इतने कस्टमर्स थे कि जल्दबाजी में उन्हें बार्गेनिंग का मौका भी नहीं मिला। वहीं मार्केट में कस्टमर्स की उमड़ती भीड़ को देखकर दुकानदारों ने भी अपना माल मनमाने दामों पर बेचा। हो भी क्यों न जब उन्हें ईद की दुकानदारी के लिए एक ही दिन मिला हो। दरअसल, पहले कफ्र्यू के बाद हालात सामान्य होने पर ही दुकानदारों ने ईद के लिए नया स्टॉक मंगवा लिया था।
Rumours ने किया परेशान
मार्केट में बढ़ते कस्टमर्स के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। यहां दोपहर से ही कफ्र्यू की ढील दो घंटे कम किए जाने की अफवाह जोरों पर रही। इसके चलते ही दोपहर एक बजे के बाद से बाजार में इतनी भीड़ जुटी कि सभी जगह जाम लग गया।
यहां नहीं दिखे customers
एक तरफ जहां मार्केट की तमाम दुकानों पर कस्टमर्स की भीड़ रही, वहीं कुछ दुकानदार कस्टमर्स की राह ही ताकते रह गए। इसमें ज्वैलरी मार्केट और ऑटोमोबाइल मार्केट खासतौर पर शामिल रहे। वजह कुछ भी हो पर यहां कस्टमर्स की आमद नजर नहीं आई। वहीं बुटीक शॉप्स पर भी सन्नाटा पसरा रहा। मंडे को ही ईद होने की वजह से कस्टमर्स ने रेडीमेड गुड्स की ओर ही रुख किया। वहां दिन भर भीड़ लगी रही।
40 करोड़ की trading
संडे को मार्केट खुली तो थोक और रिटेल मार्केट के डिफरेंट सेक्टर्स में 40 करोड़ की ट्रेडिंग हुई। इसमें सबसे ज्यादा ट्रेडिंग खाद्यान्न, रेडीमेड, फुटवियर, कॉस्मेटिक, स्वीट्स की हुई है।
खाद्यान्न 15 करोड़
रेडीमेड 10 करोड़
फुटवियर 5 करोड़
कॉस्मेटिक 5 करोड़
स्वीट्स, मावा, दूध 2 करोड़
अन्य 3 करोड़
सुबह 8 बजे से पहले ही खुल गईं दुकानें
आमतौर सुबह 10 बजे खुलने वाली शहर की मार्केट संडे को ईद की बंपर तैयारियों के लिए सुबह 8 बजे से पहले ही खुल गई। यहां तक कि सुबह 8 बजे तक मार्केट में फड़ वाले भी पूरी तरह से सेट हो चुके थे। जब दुकानदार सेट थे तो खरीदार कैसे पीछे रहते। दुकानें खुलते ही उनमें कस्टमर्स की आमद भी शुरू हो गई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह खरीदारी कफ्र्यू खत्म होने तक जारी रही। मार्केट की रौनक देखकर एक बार फिर पुराना बरेली याद आ गया।
संडे क सात दिन के बाद बाजार खुला है। मंडे को ईद भी है। रेडीमेड, फु टवियर, कॉस्मेटिक की मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ रही। मार्केट का आज का टर्नओवर 40 करोड़ से कम नहीं है। हालांकि ज्वैलरी और ऑटोमोबाइल मार्केट में कस्टमर्स कम आए।
-शोभित सक्सेना, महामंत्री, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
कई दिनों के बाद बाजार खुलने से खाद्यान्न के थोक बाजार में भी काफी डिमांड रही है। दुकानदार अपनी दुकानों का स्टॉक लेने के लिए खरीदारी करते रहे। संडे को मार्के ट का टर्नओवर तकरीबन 40-50 करोड़ रहा। कई दिन बाद रौनक दिखी।
-राजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
इस बार ईद पर ऑर्डर्स तक पूरे नहीं कर पाए हैं। जो भी स्ट्रिच्ड ड्रेसेज हैं वह तो सेल हो रही हैं पर जो ड्रेस डिजाइन करने के ऑर्डर्स थे उनमें से 60 परसेंट भी पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में हमें काफी नुकसान भी हुआ है। रेडीमेड गार्मेंट्स की अच्छी सेल हुई है।
-प्रिंस, बुटीक ओनर
काफी दिनों के बाद मार्केट खुला है तो आज तो भीड़ की वजह से शॉपिंग करने में बार्गेनिंग भी नहीं हो पा रही है। दुकानदार भी मनमाने दामों पर ही अपना माल बेच रहे हैं। अब मजबूरी है तो खरीदेंगे ही। हालांकि इतने दिनों बाद मार्केट में रौनक देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
-शबनम, कस्टमर
ज्यादा देर की छूट की वजह से आज मार्केट में कस्टमर्स भी बहुत ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा डिमांड मैचिंग आइटम्स की हो रही है। वहीं चूडिय़ों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कुछ कलर्स शॉर्ट भी हो गए हैं। आज लगा कि ईद आ गई है।
-नजम खान, कॉस्मेटिक शॉप ओनर