- जिले में कोरोना के एक्टिव के केस की संख्या 600 के पार

- डीएसओ ने जांच बढ़ाने के लिए दिए निर्देश

बरेली : कोरोना ने तेजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि 300 बेड कोविड हॉस्पिटल के कोविड एल टू विंग में जहां अप्रैल की शुरूआत में दो से तीन पेशेंट्स ही एडमिट थे, थर्सडे को आईसीयू फुल हो गया है। वहीं स्टाफ का टोटा होने के चलते प्रबंधन को मरीजों को उचित इलाज देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

20 बेड का है आईसीयू

प्रबंधन के अनुसार कोविड एल टू हॉस्पिटल में बने आईसीयू में 20 बेड आरक्षित हैं। यहां पिछले तीन दिनों में लगातार मरीज बढ़े हैं। हैरत की बात तो यह है कि प्रबंधन के अनुसार 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अब ओपीडी में भी होगी जांच

कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद अब जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले सभी पेशेंट्स की एंटीजन जांच होगी। एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही पेशेंट ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श ले सकेगा। वहीं इस प्रयास से कोरोना जांचों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा।

112 में कोरोना की पुष्टि

पिछले एक सप्ताह की बात करें तो लगातार कोरोना केसेज में बढ़ोत्तरी हो रही है वेडनसडे को जहां 120 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी वहीं थर्सडे को 112 मरीज कोरोना की गिरफ्त में मिले हैं। इनमें से छह परिवार कोरोना संक्रमित हैं। इस तरह जिले में कुल एक्टिव केस 697 पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित एंटीजन टेस्ट से मिले हैं। पिछले कई दिनों की तरह शहर के पॉश इलाकों में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इन मुहल्लों में राजेंद्र नगर, सिविल लाइंस, ग्रीन पार्क, रामपुर गार्डन जैसे पॉश इलाकों में मिले हैं। करीब दर्जन भर सैंपलों की रिपोर्ट पांच दिन बाद आई है।