- थर्सडे को ठप हो गया आईसीआईसीआई का कामकाज
- दोपहर तक रही प्रॉब्लम, एटीएम से नहीं निकले पैसे
BAREILLY: कनेक्टिविटी फेल होने से आईसीआईसीआई बैंक का कामकाज थर्सडे को जबरदस्त ढंग से प्रभावित रहा। दो दिन दिन की लीव के बाद खुले बैंक और पैसा निकालने एटीएम पर जुटी भीड़ को काफी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा। इस दौरान लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन पर असर पड़ा।
एटीएम के हाथ भी खड़े
कैंट, सिविल लाइंस, बीडीए कॉलोनी, एयरफोर्स, डीडीपुरम, इस्लामियां मार्केट सहित सिटी के विभिन्न हिस्सों में बैंक के क्भ् एटीएम लगे हैं। कनेक्टिविटी फेल होने से एटीएम से पैसे ही विड्रॉ नहीं हुए। आनन-फानन में इस बात की इंफार्मेशन बैंक मैनेजमेंट की ओर से एसआईपीएल एजेंसी को दी गई। जोकि बैंक के एटीएम में पैसे लोड करने और कोई भी खराबी आने पर उसे सही करने का काम करती है। मौके पर पहुंचे एजेंसी के इंजीनियर ने एटीएम को कनेक्टिविटी से लिंक किया। कनेक्टिविटी में आई खराबी को दोपहर बाद सही किया जा सका।
बैंक के काम पर असर
दो दिन छुट्टी के बाद तीसरे दिन खुले बैंक में कनेक्टिविटी के चलते तीसरे दिन भी दोपहर तक काम नहीं हो सका। चेक क्लीयरिंग से लेकर, कैश डिपॉजिट व विडॉ सहित सभी काम प्रभावित रहे।
कनेक्टिविटी फेल होने से प्रॉब्लम्स आ गई थी। खराबी को ठीक करा लिया गया है। इस दौरान काम भी प्रभावित हुआ।
शिवांशु अग्रवाल, मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक