बरेली(ब्यूरो)। प्रेमी युगल के बीच मोबाइल फोन पर ऑनलाइन चैङ्क्षटग के दौरान हुई नाराजगी में प्रेमिका की जान चल गई। प्रेमी ने व्हाट््सएप पर फोटो मांगे तो प्रेमिका ने देने से इनकार कर दिया। उसके मना करने पर जब प्रेमी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की धमकी दी तो किशोरी ने जहर खा लिया। घर वालों ने उसे रात में ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिगड़ी हालत तो घबराए परिजन
किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी किसी से बात करती थी, इस बात का उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अचानक उल्टियां करने लगी तो उसे अस्पताल लेकर भागे। वहां डाक्टरों से पता चला कि उसने जहर खाया है। इसके बाद उसके मोबाइल फोन को देखा, जिसमें आलोक नगर निवासी किसी संचित अरोरा से व्हाट््सएप पर लंबी चैङ्क्षटग की गई थी। चैङ्क्षटग में संचित उनकी बेटी से फोटो दिखाने का दबाव बना रहा था। जब बेटी ने चेहरा दिखाने के लिए मना किया तो युवक ने कहा कि वह ट्रेन से कटकर जान दे देगा। इसके बाद उसने कोई मैसेज नहीं किया।
40 बार की थी कॉल
उसके पिता ने बताया कि इस संदेश के बाद उनकी बेटी ने 40 बार उसे फोन किया। व्हाट््सएप ऑडियो कॉल और वीडियो काल कीं। लेकिन, उसने किसी का भी जवाब नहीं दिया। परिवार वालों ने आशंका जताई कि युवक के फोन नहीं उठाने से आहत होकर ही उसने जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मौत के बाद युवक ने किया मैसेज
युवती की मौत के बाद जब स्वजन ने दोबारा उसका मोबाइल देखा तो उस पर युवक का मैसेज था जिसमें लिखा हुआ था कि अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारे परिवार वालों को नहीं छोडूंगा। स्वजनों ने इज्जतनगर थाना में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो युवती ने जहर खा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।