एसएसपी ऑफिस में हुआ पति-पत्नी व बच्चों का मिलन
आगे-पीछे दोनों पहुंचे थे शिकायत लेकर
BAREILLY: सर, मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है और दहेज की डिमांड करता हैमंडे को एसएसपी से एक महिला कुछ ऐसी ही शिकायत कर रही थी। इतने ही में पीछे से उसका पति भी वहां पहुंच गया और उसने कुछ और ही कहानी सुनाई। उसने पत्नी का कहीं और अफेयर होने की बात कही। इस पर एसएसपी ने महिला सहायता प्रकोष्ठ की इंचार्ज को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझाने के लिए कहा। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों साथ रहने को राजी हो गए।
पति करता है मारपीट
जगतपुर बारादरी निवासी रेशमा की शादी सतीपुर बारादरी निवासी अफशात आलम से ख्8 अक्टूबर को ख्00ब् में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों की एक बेटी व दो बेटे हैं। मंडे को रेशमा ने एसएसपी से शिकायत की कि उसका पति चार महीने से उसके साथ मारपीट कर रहा है। साथ ही एक लाख रुपए दहेज लाने का दवाब बनाता है। रेशमा ने आरोप लगाया कि ख्भ् अप्रैल ख्0क्ब् को पति व ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके तीनों बच्चे छीन लिए।
प्रेमी के चलते सब छोड़ा
अभी मामले की सुनवाई स्टार्ट ही हुई थी कि कुछ ही देर में पति अफशात भी रेशमा की शिकायत लेकर पहुंच गया। अफशात ने आरोप लगाया कि रेशमा के उसके मकान मालिक के बेटे अनवर से प्रेम संबंध हो गए थे। उसने क्क् फरवरी को रेशमा को उसके साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। बदनामी व बच्चों के खातिर उसने पत्नी को नहीं छोड़ा और क्भ् दिनों बाद दूसरी जगह किराए पर रहने लगा, लेकिन यहां भी रेशमा छुप-छुपकर मोबाइल पर अनवर से बात करती रही और मिलने भी जाती। जब उसने विरोध किया तो रेशमा ने सुसाइड करने की धमकी दी। ख्ब् अप्रैल को रेशमा बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। ख्म् अप्रैल को वह मायके लेने गया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की।