चनेहटी में ट्रेन के सामने कूद गया
सुभाषनगर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात
BAREILLY: सुभाष नगर के एक परिवार में कुछ दिनों बाद नए मेहमान के आने पर खुशियां बरसने वाली थीं। पर, शायद किस्मत को यह मंजूर न था और घर में खुशियों की जगह गमों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चे को जन्म देने वाली महिला को जॉन्डिस ने मंडे को मौत की नींद सुला दिया, तो पत्नी के गम में पति ने भी ट्यूजडे को ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।
कई दिनों से चल रहा था इलाज
सुभाष नगर निवासी कृष्ण गोपाल की पत्नी शीतल प्रेगनेंट थीं। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर्स ने जॉन्डिस होना बताया। कृष्ण गोपाल की भाभी रेनू ने बताया कि शीतल को रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। कई दिनों बाद भी हालत में सुधार न होने पर संडे रात हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा लिया गया था। ताकि दूसरे हॉस्पिटल में बेहतर इलाज करा सकें। मंडे दोपहर करीब फ् बजे शीतल ने घर में दम तोड़ दिया। शीतल की मौत के बाद कृष्ण पूरी तरह से टूट गया। वह घर से यह कहते हुए निकल गया कि अब वह भी नहीं रहेगा।
मोबाइल हो गया स्विच आफ
भाई किशन ने बताया कि कृष्ण के घर से जाने के तुरंत बाद ही उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। काफी देर तक भी जब कृष्ण का पता नहीं चला तो मजबूरन कृष्ण की गैर मौजूदगी में उन लोगों को शीतल का अंतिम संस्कार करना पड़ा। कृष्ण की सभी तलाश कर रहे थे कि ट्यूजडे सुबह करीब फ् बजे खबर आयी कि चनेहटी के पास कृष्ण ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। कृष्ण की गर्दन ट्रैक के एक ओर पड़ी थी और बाकी हिस्सा अलग-अलग। जिससे साफ है कि वह रेलवे ट्रेक पर लेट गया।
व्हाटशएप से हुई पहचान
चनेहटी यार्ड के पास ट्रेन से युवक के कटने की सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक की पहचान की कोशिश की। युवक के कपड़ों में एक मोबाइल मिला। मोबाइल में मिले गंजू के नंबर पर पुलिस ने फोन किया। गंजू ने व्हाटशएप पर मिली फोटो से कृष्ण की पहचान कर ली, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने शव की पहचान कर ली। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर शीतल के परिवार वाले नहीं पहुंचे। कुछ पड़ोसियों ने बताया कि शीतल के परिवार वालों ने कृष्ण के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी थी जिसके डर के चलते उसने सुसाइड किया लेकिन इस बात को कृष्ण के भाई किसन ने साफ इनकार कर दिया।
सवा दो साल पहले की थी लव मैरिज
ख्7 वर्षीय कृष्ण गोपाल पुत्र राजेश्वर दयाल सुभाषनगर की अनुपम नगर कालोनी में रहता था। वह आटो चलाता था। कृष्ण को कालोनी में ही रहने वाली शीतल से प्यार हो गया। लव स्टोरी में शीतल के परिवार वाले बाधा बने। बावजूद इसके दोनों ने ख्म् जनवरी ख्0क्फ् को लव मैरिज कर ली। दोनों ने कोर्ट में भी मैरिज की। बेटी के प्यार के खातिर कुछ दिनों बाद उसके परिजन सब कुछ भूल गए और बेटी के घर आना-जाना शुरू कर दिया।