आंवला की घटना, शादी रूकवाने लगाई गुहार
पत्नी के रहते दूसरा विवाह रचाने पर अड़ा युवक
आंवला: विवाहिता के होते हुए भी पति दूसरा विवाह रचाने को तैयार है। 13 मई को बारात जाने की भी डेट तय हो गई है। अब पीडि़ता ने पिता व भाई के साथ सीओ से शिकायत कर पति की दूसरी शादी रोकने की गुहार लगाई है।
पांच वर्ष पहले हुई शादी
जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद के ग्राम मधुकर की ममता पुत्री नत्थू लाल ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसका विवाह थाना सिरौली के ग्राम धनौरा के अमरपाल के पुत्र शिवराज के साथ हुआ था। दहेज की मांग व शादी के तीन वर्ष बाद तक उसके मां न बन पाने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह पिता के साथ रह रही है।
ससुरालवालों ने की रुपए की मांग
गत 4 मई को उक्त लोग उसके घर आए तथा एक लाख रुपए की मांग करने लगे। उसके पिता ने असमर्थता व्यक्त की, तो उन्होंने कह दिया कि वह अपनी लड़की को अपने घर में ही रख लें, वह आगामी 13 मई को थाना मीरगंज के ग्राम घौसिपुर में दूसरी शादी करेंगे। उसे रोक मिले तो रोक ले। सीओ ने एसओ सिरौली को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।