जागरण संवाददाता, बरेली: शक्की पति ने बेटी के सामने ही फरसा से अपनी पत्‍‌नी का गला काट दिया। इस दौरान बच्ची की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया।

गांव नवायल निवासी पूरनलाल भैंसा गाड़ी चलाता है। उसका विवाह 15 साल पहले गांव सियाठेरी निवासी बुद्धसेन की पुत्री तारावती (35) के साथ हुआ था। बताया जाता है कि पूरन लाल अपनी पत्‍‌नी के चरित्र पर शक करता था और इस वजह से उसे मायके भी नहीं जाने देता था। इसको लेकर दोनों में रोजाना झगड़ा होता था। इसकी को लेकर तीन दिन पहले भी उनमें विवाद हुआ था। इसकी जानकारी तारावती ने गांव में ही रह रही अपनी चचेरी बहन को बताई। यह बात जब पूरनलाल को पता चली तो वह नाराज हो गया। इसबीच शुक्रवार को पूरनलाल ने अपनी मासूम बच्ची लक्ष्मी के सामने ही उसकी मां तारावती का फरसे से गला काट डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूरनलाल खून से सना फरसा छोड़कर मौके से भाग निकला। वहीं मासूम की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसपर सीओ अमर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और पूरन, उसके पिता श्यामाचरन व मां नत्थो देवी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। उधर, ग्रामीणों की मानें तो पूरनलाल नशे का आदी है।

क्या होगा बच्चों का

पूरनलाल की इस हरकत ने तीन बच्चों अमन (12), लक्ष्मी (10) व विकास उर्फ विक्की (8) के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आंखों के सामने मां की हत्या होने से लक्ष्मी खासी दहशत में है।

आरोपी को अपनी पत्‍‌नी के चरित्र पर शक था। इस वजह से वह पत्नी को कहीं भी आने-जाने नहीं देता था। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

-अमर सिंह, सीओ बहेड़ी