- 1 मार्च को हुई थी हत्या
मृतक की मां ने बहू, उसके भाई समेत मालिक पर लगाया था हत्या का आरोप
<- क् मार्च को हुई थी हत्या
मृतक की मां ने बहू, उसके भाई समेत मालिक पर लगाया था हत्या का आरोप
BAREILLY:
BAREILLY:
बेटे शालू की हत्या में पुलिस की ओर से नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई न होने पर मां मीना देवी ने ट्यूजडे को एसएसपी से गुहार लगाई है। इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले थाना फरीदपुर के साहूकारा निवासी शालू की हत्या बीते क् मार्च को हुई थी। मृतक शालू का शव शहर के ही दूल्हा मियां मजार के बरामद हुआ था। मां मीना ने एसएसपी को सौंपी गई तहरीर में फरीदपुर थाना इंचार्ज पर हत्यारोपी बहू निहारिका वर्मा उसके भाई संग मिलीभगत होने का संदेह जाहिर किया है। मामले में एसएसपी ने फौरन मीना देवी के बताए अनुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
नाजायज संबंधों के चलते हुई हत्या
मां मीना के बताए अनुसार डेढ़ वर्ष पहले बेटे शालू की शादी निहारिका के साथ हुई थी। शादी के म् माह बाद निहारिका ने दबाव बनाकर शालू को घर से अलग रहने को मजबूर कर दिया। अलग हो जाने के बाद मोनी इलेक्ट्रिशियन के मालिक के बेटे जुवैद का आना जाना हो गया। इसी बीच बहू का जुवैद के साथ अवैध संबंध हो गए। इसकी जानकारी शालू ने मां मीना को दी। मीना ने निहारिका के अवैध संबंध की जानकारी निहारिका के भाई अंकित को दी। अंकित ने मां मीना को जुबान खोलने पर शालू को मार डालने की धमकी दी थी। बेटे पर मंडराती मौत को देखकर मां खामोश हो गई। लेकिन क् मार्च को शालू की मौत के बाद मां ने थाने में निहारिका, अंकित और जुवैद पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन दस दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।