इंजेक्शन रूम देरी से खुलने और दो मेडिसिन कॉउंटर बंद होने से पेशेंट्स नाराज

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मंडे को पेशेंट्स ने बदइंतजामी से आजिज आकर जमकर हंगामा किया। हॉस्पिटल की ओपीडी में इंजेक्शन रूम के खुलने में देरी से जहां पेशेंट्स परेशान रहे। वहीं मेडिसिन सेंटर में भी दवाएं न मिलने से उनमें नाराजगी रही। इलाज से लेकर दवा मिलने में हो रही इस देरी से पेशेंट्स का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने काफी प्रदर्शन किया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मंडे को क्ख्.फ्0 बजे तक इंजेक्शन रूम नहीं खुला। इससे इंजेक्शन लगवाने के इंतजार में कई पेशेंट्स नाराज हो गए। इसी दौरान मेडिसिन सेंटर में दो काउंटर बंद ही रहे। मंडे होने की वजह से ओपीडी में भीड़ काफी ज्यादा रही। काउंटर पर भीड़ ज्यादा होने और दवा न मिलने से पेशेंट्स और उनके संग आए तीमारदारों में गुस्सा बढ़ता गया। डॉक्टर्स के समझाने पर पेशेंट्स शांत हुए।

खुले में मेिडकल वेस्ट

खुले में मेडिकल कचरा फेंकने पर निजी हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने वाला सीएमओ ऑफिस अपने ही अहाते में इस बीमारी से जूझ रहा है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इंजेक्शन रूम से निकले यूज्ड सीरिंज ओपीडी के बाहर ही फेंक दिए गए। जो दूसरे पेशेंट्स और संग आए तीमारदारों के लिए खतरा बने रहे। सीएमएस को इसकी कंप्लेन करने के कई घंटे बाद खुले में फेंका यह मेडिकल वेस्ट डिस्पोज किया गया।