फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी ने 100 परसेंट वैक्सीनेशन से बरेली को दिलाई बड़ी उपलब्धि
इस उपलब्धि को हासिल करने वाला आगरा बना पहला जिला
बरेली। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गांवों में अभी भले ही उतनी अवेयरनेस न हो, पर जिले का एक गांव इसमें अपवाद है। यह गांव कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शहर से भी ज्यादा अवेयर और अलर्ट है। इस गांव के लोगों ने अपनी इसी अवेयरनेस के चलते ही बरेली का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे आगे रहा यह गांव है फतेहगंज पश्चिमी का मनकरी। इस गांव के सभी पात्र लोगों ने वैक्सीनेशन कराकर अपने गांव को प्रदेश में दूसरा हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेट गांव का दर्जा दिलाया है। बरेली को हासिल हुई इस उपलब्धि के पीछे वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रयासों का ही परिणाम है। आगरा के फतेहाबाद ब्लाक का एक गांव प्रदेश में हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बना है।
गांव के 902 पात्रों का हुआ वैक्सीनेशन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि जिले में हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल करने वाले मनकरी गांव की कुल आबादी 1904 है। इनमें से 18 वर्ष से अधिक उम्र के 902 लोग वैक्सीनेशन के लिए पात्र पाए गए। वैक्सीनेशन से पहले गांव के लोगों को इसकी अहमियत समझाई गई थी। इसके लिए गांव में अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया गया। इसके बाद गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगा और इसमें सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वैक्सीनेशन कराने वालों में 18 से 44 साल के 520 लोग शामिल रहे।