कफ्र्यू के दौरान भी हुई प्रॉब्लम
बरेली के कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर कॉल करने पर अक्सर यही जवाब आता है कि द नंबर इज बिजी प्लीज डायल आफ्टर सम टाइम। इस कारण से लोग 100 नंबर पर फोन करने से भी बचते हैं। कॉल न लग पाने से पब्लिक किसी भी घटना की सूचना पुलिस को टाइम पर नहीं दे पाती है। इसी कारण से घटना स्थल पर पुलिस भी काफी देरी से पहुंचती है। कफ्र्यू के दौरान भी ये प्रॉब्लम सामने आई हैं। तब पुलिस द्वारा टेंपररी रूप से फोन के रिसीवर व पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक बढ़ाई गई थी।
दस लाइनें होंगी
इन सभी कारणों से बरेलियंस का 100 नंबर से विश्वास ही उठता जा रहा है। 100 नंबर की ठीक से वर्किंग ना होने की वजह से होने वाली सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने प्लानिंग बनाई है। वर्तमान में 100 नंबर पर फोन की चार लाइनें ही काम करती है। इन लाइनों को बढ़ाकर दस कर दी जाएगी। लाइनों के बढऩे से 100 नंबर बिजी नहीं रहेगा।
महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
अक्सर पब्लिक की शिकायत आती है कि 100 नंबर पर फोन रिसीव करने वाले पुलिसकर्मियों द्वार मिसबिहेव किया जाता है। इस प्रॉब्लम को भी दूर करने के लिए एसएसपी ने प्लानिंग बनाई है। अब कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की जाएंगी।