पार्सल विभाग के पास थी
कई दिनों से जंक्शन पर बीमार महिला के बारे में स्टेशन के तमाम ऑफिसर्स को पता था। फ्राइडे को वृद्धा पार्सल विभाग के पास ही पड़ी थी। जब जंक्शन के ऑफिसर्स को लगा कि इसके बचने की संभावना अब न के बराबर है और उसके शरीर से आती बदबू असहनीय हो गई तो उन्होंने उसे त्रिवेणी एक्सपे्रस में चढ़ा दिया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद मुश्ताक ने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल चुकी थी लेकिन ट्रेन को रुकवाकर जंक्शन स्टाफ ने उस वृद्धा को गाड़ी में चढ़ाकर रवाना कर दिया। ताकि अगर वह मरे तो उसके पोस्टमार्टम का खर्चा उन्हें न उठाना पड़े। वृद्धा को ट्रेन में बैठा देने से भले ही रेलवे ऑफिसर्स की जीत हुई हो लेकिन इंसानियत जरूर हार गई। स्टेशन अधीक्षक आदिल जिया सिद्दीकी से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन आउट ऑफ कवरेज था।