बरेली(ब्यूरो)। वॉटर एटीएम चलेगा तो बोतल बंद पानी कैसे बिकेगा जी हां, यह कहना था ओल्ड रोडवेज पर बोतल बंद पानी खरीदने वाले पैसेंजर्स का। दरअसल ओल्ड रोडवेज और सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड पर आने वाले पैसेंजर्स को शुद्ध पेयजल मिल सके, इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की गईं। यहां तक कि समाजसेवियों ने भी वॉटर कूलर की व्यवस्था कराई लेकिन सभी व्यवस्था अनदेखी के चलते धराशायी हो गई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ट््यूजडे को ओल्ड रोडवेज और सैटेलाइट पर पहुंची तो पूरी हकीकत सामने आ गई। यहां पर वॉटर कूलर तो लगे थे, चल भी रहे थे, लेकिन इन की जगह पर बोतल बंद पानी बेचा जा रहा था।
सैटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन
सैटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन पर शीतल पेयजल के नाम पर सिर्फ सादा पानी उपलब्ध है। सादा पानी की टंकी जहां पर लगी हैं वहां पर भी गंदगी की भरमार है। लोगों ने वहीं पर सुपारी आदि खाकर गदंगी फैला दी है। वॉटर कूलर एक निजी व्यापारी के माध्यम से लगवाया गया है लेकिन वह भी देखरेख और मेंटिनेंस के अभाव में भी वह सफेद हाथी जैसे ही है। वॉटर एटीएम व्यापारी ने लगवा तो दिया लेकिन निगम के जिम्मेदारों ने उसकी शायद कदर नहीं समझी। इसीलिए यह वॉटर कूलर भी बर्बाद हो गया। आने जाने वाले पैसेंसर्ज को यहां पर शीतल पेयजल बोतल बंद ही खरीदना पड़ रहा है।
ओल्ड रोडवेंज बस स्टेशन
दोपहर करीब 12 बजे कड़ी धूप में पैसेंजर्स शीतल पेयजल तलाश रहे थे। गनीमत यहां पर लगे वॉटर कूलर तो चलताऊ हालत में थे। लेकिन वहां पर गंदगी जरूर दिखी। वॉटर एटीएम तो लगा था लेकिन वहां पर बोतल बंद पानी ही मिल रहा था। कारण वहां पर बैठा व्यक्ति पानी मांगने पर बोतल बंद पानी देकर रुपए ले रहा था। लेकिन लगे हुए वॉटर एटीएम को छुपाए बैठा था। वॉटर एटीएम को नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की गई आम पैसेंजर्स को जानकारी ही नहीं मिल पाती थी वॉटर एटीएम लगा है तो है कहां पर। इसीलिए यह वॉटर एटीएम लगाया जाना भी फायदा नहीं दे पा रहा है।
लगातार बढ़ रहा टेंप्रेचर
टेंप्रेचर 40 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। घरों से निकलने पर लोगों को सोचना पड़ रहा है। हर कोई सावधानी बरत रहा है और डॉक्टर्स भी लोगों को अवेयर कर रहे हैं कि बेबजह घर से न निकलें खास बच्चों के साथ अधिक सावधानी बरतें।
पैसेंजर्स की बात
सैटेलाइट पर परिवहन निगम की तरफ से पैसेंजर्स को शीतल पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निजी संस्था के माध्यम से वॉटर कूलर लगवाया गया है। वह भी बंद है।
मुनीश
पैसेंजर्स से पूरा किराया तो लिया जाता है, लेकिन उनकी सुविधाओं को कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पैसेंजर्स की सुविधाओं का ध्यान देना चाहिए।
नईम
ओल्ड रोडवेज बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वॉटर एटीएम लगाया गया था। लेकिन वॉटर एटीएम तो छुपा दिया गया है वहां पर बोतल बंद पानी बेचा जा रहा है।
प्रियांशु
वॉटर एटीएम लगाए जाए या फिर वॉटर कूलर ही ठीक कराए जाएं। लेकिन पैसेंजर्स को शुद्ध शीतल पेयजल मिलना चाहिए। भीषण गर्मी में भी पैसेंजर्स परेशान होते हैं।
नरेश