- हवाओं की स्पीड कम होने से बढ़ रहा टेम्प्रेचर

- वेडनसडे को चिलचिलाती धूप से बचते रहे लोग

BAREILLY: चिलचिलाती धूप ने बरेलियंस को घरों में कैद कर दिया है। टेम्प्रेचर में हो रही उछाल से गर्मी बढ़ती जा रही है। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो अभी मैक्सिमम टेम्प्रेचर में और उछाल देखने को मिलेगा, जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर पर खास असर नहीं पड़ेगा। पछुआ हवाओं के चलने से मौसम ड्राई हो गया है। वेडनसडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर ब्फ्.म् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो ट्यूजडे की अपेक्षा क्ब् प्वॉइंट अधिक रहा। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर ख्भ् डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

फ‌र्स्ट जुलाइर् से मानसून

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों तक हवाओं की स्पीड भ् किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी। स्पीड कम होने मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी। अगले कुछ दिनों में टेम्प्रेचर में फ् से ब् डिग्री और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि पछुआ हवाओं में मौसम में नमी कम होती है। फ‌र्स्ट जुलाई से मानसून के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

दोपहर में नहीं शाम काे शॉपिंग

वेडनसडे को गर्मी इतनी अधिक थी कि लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया। मैक्सिमम लोग पूरे दिन घरों में दुबके रहे। जरूरी काम से जो लोग निकलें भी वो पूरी तरह से पैक्ड होकर ही निकलें। हालांकि शाम के वक्त सिटी के प्रमुख मार्केट बड़ा बाजार, आलम गिरीगंज, सिविल लाइन, बटलर प्लॉजा पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही। बरेलियंस ने दोपहर के बजाय शाम को शॉपिंग करना मुनासिब समझा।