इमरजेंसी में ईएमओ व पैरा मेडिकल स्टाफ रहेगा मुस्तैद

कैंपस में तीन डॉक्टर्स रहेंगे मौजूद, ऑन कॉल देंगे इलाज

BAREILLY:

होली के मौके पर किसी भी तरह की अनहोनी या आशंका के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भी पूरी तरह कमर कस चुका है। होली पर हॉस्पिटल व ओपीडी तो बंद रहेंगे लेकिन इमरजेंसी चालू रहेगी। होली पर आंखों,सांस और स्किन के केसेज की समस्या आम होती है। ऐसे में सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा ने इमरजेंसी के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही साफ सफाई व इलाज की तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इमरजेंसी भी ईएमओ व स्टाफ को हर समय अलर्ट पर रहने के कहा है। फ्राइडे को ईएमओ के अलावा डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी और इमरजेंसी की स्थिति में जरूरतमंदों को इलाज देगी।

खलेगी स्किन स्पेशलिस्ट की कमी

सीएमएस ने जिन तीन डॉक्टर्स को हॉस्पिटल कैंपस में ही ड्यूटी पर रखा है उनमें ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। टीएस आर्या, आई स्पेशलिस्ट डॉ। एके गौतम और पीडियाट्रिशियन डॉ। सागर हैं। तीनेां ही ऑन कॉल मरीज को देख उसे इलाज मुहैया कराएंगे। साथ ही किसी भी बड़ी इमरजेंसी पर अन्य डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी जाएंगी। आंख व सांस के मरीजों के अलावा स्किन एलर्जी के भी कई केसेज होली पर आते हैं, लेकिन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक भी स्किन स्पेशलिस्ट नहीं। ऐसे में इस बार भी ऐसे मरीजों को निजी हॉस्पिटल या क्लिनिक तक जाने की मजबूरी उठानी पड़ेगी।