-महिला की शिकायत पर एसएसपी ने खुद का स्क्वायड भेजा हॉस्पिटल

-महिला ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही से लगाया मौत का आरोप

BAREILLY: पति के इलाज के लिए माया ने अपनी जमीन और ज्वेलरी बेचकर ढाई लाख रुपये हॉस्पिटल में दे दिए। उसे उम्मीद थी कि उसके पति बच जाएंगे। डॉक्टरों के कहने पर वह एक लाख रुपये और लेने के लिए गई, लेकिन जब वापस आयी तो पति की मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद भी जब रुपये न देने पर हॉस्पिटल प्रशासन ने डेडबॉडी देने से इनकार किया तो माया ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने तुरंत अपना स्कवायड मौके पर भेजा और डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माया ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है। अब पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

क्म् दिन पहले कराया थ्ा एडमिट

माया देवी, रसूला भुता में रहती है। उसके पति ज्वाला प्रसाद के सिर में क्म् दिन पहले तेज दर्द हुआ था। उसने रुहेलखंड चौकी के सामने प्राइवेट हॉस्पिटल में पति को एडमिट कराया था। डॉक्टरों ने आपरेशन करने की बात कहकर ढाई लाख रुपये इलाज के लिए जमा कराये थे। इसके लिए उसने अपनी जमीन भी बेच दी। वेडनसडे को डॉक्टरों ने कहा कि इलाज में एक लाख रुपये और खर्च होंगे। उसके पति की हालत अब ठीक है और वह चार दिन तक सही सलामत रहेंगे। उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। वह आराम से एक लाख रुपये लेकर आ जाए। थर्सडे सुबह जब वह अपने बच्चों के साथ पहुंची तो बताया गया कि ज्वाला प्रसाद की मौत हो गई है। जब उसने डेडबॉडी ले जाने की कोशिश को डॉक्टरों ने मना कर दिया। एसएचओ मोहम्मद कासिम का कहना है कि माया की शिकायत पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।