केस 1-
पुलिस लाइन में मिलने पहुंचा प्रेमी पकड़ा
संडे रात को भूड़ निवासी बीटेक सेकेंड ईयर स्टूडेंट पुलिस लाइन में प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रेमी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले प्रेमिका से फोन पर बात हुई थी। तभी से दोनों एक दूसरे को जानते थे। उसका कहना है कि प्रेमिका ने ही उसे मिलने पुलिस लाइन बुलाया था लेकिन उसे पकड़ा दिया। एसएचओ शक्ति का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लड़के के खिलाफ 151 की कार्रवाई की जाएगी।
केस 2-
तीस मिनट में प्रेमी से परिजनों की हुई छात्रा
एक साल का प्यार तीस मिनट में टूट गया और छात्रा ने प्रेमी का दामन छोड़कर परिजनों का दामन थाम लिया। दोनों लड़का-लड़की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीसीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। लड़का कोतवाली बरेली और छात्रा इलाहाबाद की रहने वाली है। मंडे को छात्रा, अपने प्रेमी की बहन के साथ एसएसपी आफिस पहुंची और शादी की बात कहकर सिक्योरिटी की डिमांड की। एसएसपी ने उसे पुलिस बुलाकर प्रेमनगर थाना भेज दिया। यहां पर छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। करीब तीस मिनट थाना में पंचायत हुई जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों के साथ जाने की बात लिखकर दे दी। छात्रा ने तीन दिन पहले प्रेमी के साथ जाकर शादी करने की भी बात कही थी।
-एवरेज डेली एक लव बर्ड के भागने का केस आता है सामने
-वर्ष 2014-2015 में दर्ज बहला-फुसलाकर अपहरण के केस बयां कर रहे कहानी
BAREILLY: बरेली के लव बर्ड घर छोड़कर भागने में एक्सपर्ट हो गए हैं। डिस्ट्रिक्ट से एवरेज डेली एक प्रेमी जोड़े के भागने की खबर आती है। कई मामलों में ऑनर किलिंग जैसी वारदातें सामने आती हैं। मंडे को सिटी के अलग-अलग एरिया में लव बर्ड से जुड़े तीन मामले सामने आए। किसी में हत्या की गई तो किसी में प्रेमी हवालात पहुंच गया।
मार्च तक 76 केस
सिटी में किसी न किसी थाना में लड़की के बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की एफआईआर दर्ज की जाती है। कई मामलों में परिजन एफआईआर भी दर्ज नहीं कराते हैं।
कुछ पकड़े जाते हैं तो कई नहीं
कई केसेस में पुलिस बरामदगी कर लेती है तो कई में प्रेमी जोड़े खुद ही मंदिर या कोर्ट में शादी करने का प्रूफ लेकर पुलिस के पास पहुंच जाते हैं और सिक्योरिटी मांगते हैं। वहीं कई पुलिस और परिवार की गिरफ्त से दूर रहते हैं। इस साल अप्रैल तक कुल 76 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
ऑनर किलिंग के हो जाते हैं शिकार
कई बार प्रेमी जोड़े ऑनर किलिंग का शिकार हो जाते हैं। मंडे को फतेहगंज पश्चिमी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। इससे पहले भी ऑनर किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं। सैटरडे को नवाबगंज में एक लड़की की उसके परिजनों ने हत्या कर दी। इससे कुछ दिनों पहले भी फरीदपुर में परिजनों को सुपुदर्गी में देने के बाद भी लड़की की हत्या कर दी गई थी।
363फ्/366 के तहत दर्ज केस
वर्ष केस खारिज बरामदगी
2014 361 22 248
2015 76 02 40 ( मार्च महीने तक )