दूसरे धर्म के लड़के से मुहब्बत परिवार को नहीं था गंवारा

-पुलिस के मुताबिक, भाई ने ही लड़की के सिर में मारी गोली

बरेली : कस्बा विशारतगंज में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां बेटी को दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करना घरवालों का रास नहीं आया। फिर, सम्मान की रक्षा के लिए भाई ने बहन को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है, लेकिन पुलिस मामले को ऑनर किलिंग मानकर फरार भाई की तलाश कर रही है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

18 फरवरी को प्रेमी के साथ हुई थी फरार

ऑनरकिलिंग की यह सनसनीखेज वारदात कस्बा विशारतगंज के वार्ड 11 की है। बताते हैं, यहां के भूरे खां की बेटी सीमा (15) 18 फरवरी को वार्ड छह निवासी प्रभु गोस्वामी के साथ चली गई थी। इस मामले में भूरे ने प्रभु समेत चार के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पांच मार्च को सीमा स्वयं ही घर लौट आई तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। उधर, रविवार को प्रभु भी गिरफ्तार हो चुका था। थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सीमा का मेडिकल और कोर्ट में बयान कराए जाने थे। इसी बीच सुबह करीब 7.30 बजे सीमा के पिता भूरे ने थाने पहुंचा। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब चार बजे उसकी बेटी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज पर उनकी आंख खुली तो अज्ञात नकाबपोश को भागते देखा। घटना के बाद आंवला सीओ धर्म सिंह मार्छाल और एसओ शुजाउर रहीम भी मौके पर पहुंचे। उस वक्त सीमा का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था। सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो घरवालों की कहानी में झोल नजर आने लगी। सीमा का बड़ा भाई इश्तियाक फरार था। पुलिस ने उसके बारे में पूछताछ की तो घरवाले बगलें झांकने लगे। इसके बाद एसपी देहात बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।

प्रेमी के खिलाफ बयान न देने को नहीं थी तैयार

घर में तलाशी के दौरान परिजनों में खून से सनी खुरपी, हथौड़ी, फरसा आदि बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी प्रेमी के खिलाफ बयान देने को तैयार नहीं थी। इसके चलते भाई ने ही गोली मारकर उसकी हत्या की है। फिर भी भूरे की तहरीर लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, रविवार को गिरफ्तार किए गए प्रभु गोस्वामी को भी जेल भेज दिया गया है।

वर्जन

मामला ऑनरकिलिंग का है। किशोरी के भाई की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

- बृजेश श्रीवास्तव, एसपी देहात