बरेली(ब्यूरो)। पूर्व सीएम और चिकित्सक भारत रत्न डॉ। बिधान चंद्र राय की स्मृति में फ्राइडे को चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस मौके पर आईएमए द्वारा चिकित्सक बंधुओं और देश एवं समाज के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ भारत रत्न डॉ। बिधान चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ। अरुण कुमार और बिथरी चैनपुर विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में पदाधिकारयों ने सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट योगदान करने वाले नागरिकों, 1979 बैच के चिकित्सक बंधुओं एवं प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया। समाज के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान करने वाले सात नागरिकोंं, तुलसी राम शर्मा पूर्व प्राचार्य जय नारायण सरस्वती इंटर कॉलेज, समीर मोहन संस्थापक खुशहाली फाउंडेशन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता आरएसएस, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण संरक्षक, डॉ। राहुल अवस्थी, परामर्शक इग्नू स्टडी सेंटर बरेली कॉलेज एवं इग्नू स्पेशल स्टडी सेंटर, घनश्याम खंडेलवाल चेयरमैन ऑफ बोर्ड बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संतोष कुमार गंगवार सांसद लोकसभा व चेयरपर्सन पब्लिक अंडरटेकिंग समिति, मनोहर लाल धीरवानी प्रबंधक एवं निदेशक धीर फूड प्राइवेट लिमिटेड, चंद्र कांत त्रिपाठी, प्रधान संपादक एवं निदेशक रोहिलखंड पोस्ट को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह तुलसी का पौधा व भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर्स का हुआ सम्मान
आईएमए की ओर से 1979 बैच के चिकित्सकोंं डॉ। अनीता अजय, डॉ। अंशु अग्रवाल (ईएनटी), डॉ। अरविंद कुमार अग्रवाल(ऑर्थो), डॉ। धर्मेंद्र कुमार गुप्ता(दंत चिकित्सक), डॉ। दिनेश कुमार वाष्र्णेय, डॉ। नीरा अग्रवाल, डॉ। पंकज कुमार बंसल, डॉ। राकेश कुमार गुप्ता(ऑर्थो), डॉ। रमेश चंद्र शर्मा, डॉ। रवि खन्ना, डॉ। संगीता गुप्ता, डॉ। सुदीप सरन और डॉ। सुधीर कुमार गर्ग को शाल उढ़ाकर एवं स्मृति रूप में प्रमाण पत्र तथा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों को बढ़ाया हौसला
प्रतिभाशाली बच्चों में आरिश बेग, आर्यमन कुमार, बि_ल अग्रवाल, डैला छाबडिय़ा, दिष्टि भास्कर, कार्वी शर्मा, माणिक टंडन, मोहम्मद सूफियान अली, राधिका गुप्ता, रिद्धीमन चंद्र अग्रवाल, शाम्भवी श्रीवास्तव, सुहानी वाष्र्णेय, स्वर्णिम अग्रवाल, वत्सल वाष्र्णेय, यश हिरानी और जोया बेग को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। संचालन में अध्यक्ष डॉ। विमल कुमार भरद्वाज, सचिव डॉ। एमडी छाबडिय़ा, डॉ। अनीता छाबडिय़ा, डॉ। लतिका अग्रवाल, डॉ। दीपशिखा शर्मा, डॉ। आशू हिरानी, डॉ। अंजू उप्पल, डॉ। पारुल प्रिया और डॉ। रवीश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ। आईएस तोमर, डॉ। सतेंद्र सिंह, डॉ। पवन अग्रवाल, डॉ। केशव अग्रवाल, डॉ। कौशल कुमार, उपाध्यक्ष डॉ। मनोज हिरानी एवं डॉ। आरके सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ। आदित्य माहेश्वरी, डॉ। अतुल अग्रवाल, डॉ। अजय भारती, डॉ। रुचिन, डॉ। सचिन, डॉ। विनोद पागरानी, डॉ। हिमांशु व डॉ। प्रमेद्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।