BAREILLY: होली पर घर जाने की सोच रहे लोगों को ट्रेनों में सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों को होनी वाली परेशानियों को देखते हुए एनईआर इज्जतनगर डिवीजन ने होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर के बीच गोरखपुर होकर एक जोड़ी वीकली स्पेशल ट्रेन 4 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है। 05007 रामनगर-हावड़ा वीकली स्पेशल ट्रेन रामनगर से प्रत्येक फ्राइडे 16, 23 फरवरी और 2 एवं 9 मार्च तथा 05008 हावड़ा-रामनगर वीकली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक संडे 18, 25 फरवरी और 4 एवं 11 मार्च को चलाई जाएगी।
रामनगर से शाम 6.15 पर छूटेगी ट्रेन
05007 रामनगर-हावड़ा रामनगर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन काशीपुर से 18.40 बजे, बाजपुर से 19.00 बजे, लालकुआं से 20.00 बजे, पंतनगर से 20.17 बजे, किच्छा से 20.32 बजे, बहेड़ी से 20.49 बजे, भोजीपुरा से 21.25 बजे, इज्जतनगर से 21.50 बजे, बरेली सिटी से 22.40 बजे, बरेली जंक्शन से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर कैंट से 02.20 बजे, गोण्डा से 05.20 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, खलीलाबाद से 07.22 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.25 बजे, पडरौना से 09.52 बजे, तमकुही रोड से 10.32 बजे, थावे से 12.25 बजे, सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कियूल, झाझा को जाएगी। तीसरे दिन जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, तथा वर्द्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी।
हावड़ा से सुबह 8.35 पर करेगी प्रस्थान
वापसी में 05008 हावड़ा-रामनगर हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 21.00 बजे, सीवान से 22.05 बजे, थावे से 22.42 बजे, तमकुही रूट से 23.54 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.36 बजे, कप्तानगंज से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.55 बजे,खलीलाबाद से 03.32 बजे, बस्ती से 04.02 बजे, गोण्डा से 05.25 बजे, सीतापुर कैंट 08.52 बजे, बरेली जंक्शन से 12.15 बजे, बरेली सिटी से 12.27 बजे, इज्जतनगर से 12.43 बजे, भोजीपुरा से 12.58 बजे, बहेड़ी से 13.29 बजे, किच्छा से 13.50 बजे, पंतनगर से 14.09 बजे, लालकुआं से 14.35 बजे, बाजपुर से 15.22 बजे तथा काशीपुर से 16.10 बजे छूटकर रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी.
एक्स्ट्रा कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन
16 फरवरी से 11 मार्च तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर के 6, जनरल के 6, एसी थर्ड का 1, एसी सेकंड का 1 कोच के साथ ही एसएलआर /एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे।
होली पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। एक्स्ट्रा कोच के साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन 16 फरवरी से शुरू होगा।
राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन एनईआर