- होलिका दहन के बाद जमकर हुआ सेलीब्रेशन

- रंग लगाकर किए गिले-शिकवे दूर

- वर्चुअल व‌र्ल्ड पर भी बरेलियंस ने खेली होली

BAREILLY: होली सांग्स का शोरम्यूजिक बीट्स पर झूमते लोगपिचकारी से निकलते रंगबचने के लिए भागते लोगहोलिका दहन के बाद मंडे को सिटी का नजारा कुछ ऐसा ही रहा। होली जब मस्ती का गुब्बारा फूटा तो सभी बरेलियंस इससे भीग गए। दिन में सिर से पांव तक सभी रंग-गुलाल से सराबोर दिखे। वहीं शाम में एक-दूसरे गले मिल और साथ गुजिया का लुत्फ उठाते नजर आए। इसके अलावा होली सब बेफिक्र होकर सेलीब्रेट करें, इसके लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। लेकिन होली खेलने का मन तो उनका भी था इसलिए सभी पुलिसकर्मियों ने ट्यूजडे को जमकर होली खेली। किसी ने वर्दी में तो किसी ने सादे कपड़ों में होली का मजा लिया।

होलिका दहन के बाद सेलीब्रेशन

होलिका दहन के बाद लोगों ने जमकर रंग खेला। किसी ने गुलाल से तो किसी ने पिचकारी से सबको रंग से सराबोर कर दिया। इस मौके पर कॉलोनीज और मोहल्लों में लोगों ने डीजे अरेंज किया, जिस पर बजने वाले होली के सदाबहार और लेटेस्ट सांग्स पर भी बरेलियंस जमकर झूमे। वहीं आपस के मनमुटाव भूलकर लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर विश किया। बच्चों और यंगस्टर्स ने टोलियां बनाकर हर किसी को खूब भिगोया। सिटी के डिफरेंट एरियाज कालीबाड़ी, बमनपुरी, सिविल लाइंस, डीडीपुरम और सुभाषनगर में रंगों के संग भंग का भी गजब का तालमेल रहा।

Virtual world भी रहा रंगारंग

कोई भी सेलीब्रेशन हो और स्पेशल मूमेंट्स को बरेलियंस सोशल मीडिया पर शेयर न करें, ये मुमकिन नहीं। होली पर अपने डिफरेंट अवतारों की फोटो शेयर करके यंग ब्रिगेड ने ढेरों लाइक्स बटोरे। वहीं कुछ ने 'हैप्पी होली' पेज फेसबुक और ट्विटर पर बनाकर होली से जुड़ी अपडेट्स अपलोड की। वहीं डिफरेंट एप, स्क्रीनसेवर्स, वॉलपेपर्स, होली गेम्स को भी लोगों ने खूब डाउनलोड किया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी लोगों ने अपने रिलेटिव्स को होली की बधाई दीं।

होली मेला में भी रही धूम

सिटी की डिफरेंट मेला कमेटीज ने भी इस मौके को डिफरेंट प्रोग्राम्स के जरिए सेलीब्रेट किया। होली मिलाप मेला समिति की ओर से ऑर्गनाइज 'फ्0 वां विशाल होली मिलाप मेले' में सिंगर जुनैद अख्तर ने बेहतरीन तरानों से शाम को रंगारंग बना दिया। इस मौके पर कंवीनर मनोहर स्वरूप, अध्यक्ष संजय गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं दि हिंदू सोशल सर्विस ट्रस्ट की ओर से भी गुलाबराय इंटर कॉलेज में होली मिलाप मेला प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इसमें सभी ने एक दूसरे का गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।