60 कोच की demand
मुरादाबाद मंडल से टोटल 30 ट्रेन ऑपरेट होती है। इन ट्रेंसं में 13 ट्रेन बरेली जंक्शन से ही चलती है। पैसेंजर्स को इन ट्रेंस में रिजर्वेशन मिलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनआर एडीआरएम, मुरादाबाद एके सिंघल ने बताया कि ट्रेंस में हो रही भीड़ को देखते हुए कोच बढ़ाए जाने हैं। इसके लिए मुख्यालय को लिखा जा चुका है। पिछले साल हमारी रिक्वेस्ट पर 35 कोच बरेली मंडल को प्रोवाइड किए गए थे। यह कोच आला हजरत एक्सप्रेस, बनारस बरेली एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेंस में एडजस्ट किए गए थे। इसबार भी हमने सहालग और फेस्टिवल सीजन पर 60 कोच की डिमांड भेजी है।
Trains में reservation नहीं
कई ट्रेंस में वेटिंग 150 से ज्यादा चल रही है। सबसे बुरी सिचुएशन गोरखपुर जाने वाली ट्रेंस की है। जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस और गोरखपुर एक्सप्रेस में नो रूम की सिचुएशन बनी हुई है। लालगढ़ गुवाहाटी एक्सप्रेस 200 से ज्यादा वेटिंग है। 8 मार्च को होली है। बरेली से बड़ी संख्या में लोग होली पर घर जाने के लिए ट्रेंस में सीट ढूंढ़ रही है।होली पर दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पैसेंर्ज की बड़ी संख्या को देखते हुए हमने कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया है। इसके लिए पहले ही मुख्यालय को लिखा जा चुका है। हमें उम्मीद है कि अगले एक मंथ में रिक्वायर्ड ट्रेंस की डिमांड पूरी कर दी जाएगी। इसके बाद ही ट्रेंस में कोच बढ़ाए जाएंगे।
-एके सिंघल,एडीआरएम, मुरादाबाद