- स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में 18 टीमें कर रही हैं पार्टिसिपेट

- साई स्टेडियम में चल रहा है टूर्नामेंट

BAREILLY: बरेली इनविटेशन स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन पीलीभीत और पूरनपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते अपने-अपने मैच जीते। इससे पहले साई स्टेडियम में हॉकी बरेली के प्रेसीडेंट नवाब अरूयूब हसन खान ने टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन किया। टूर्नामेंट में क्8 टीम्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। ख्8 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बरेली समेत, लखनऊ, वाराणसी, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत कई जिलों की टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं।

एकतरफा रहा पहला मैच

इनॉग्रल मैच पीलीभीत व रामपुर रोहिला क्लब के बीच खेला गया, जो एकतरफा रहा। एस्ट्रो टर्फ पर पीलीभीत के खिलाड़ी ही हावी रहे। उन्होंने अपने डिफेंस और अटैकिंग खेल से रोहिला की टीम को चारो खानों चित कर दिया। पीलीभीत ने यह मैच ब्-क् से अपने नाम किया। वहीं पूरनपुर और शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज की टीम के बीच खेला गया दूसरा मैच काफी नजदीकी रहा। दोनों ही टीमें एकदूसरे पर हावी रहीं। हालांकि शाहजहांपुर की टीम को पहले ही हाफ में पैनल्टी कॉर्नर के कई मौके मिले, लेकिन गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। पूरनपुर ने यह मैच भ्-ब् से अपने नाम किया। इस ऑकेजन पर सभासद अब्दुल हामिद, डीके कपूर, नरेश भाटिया, रफीक इलाहरी, वसीम खान, एके खान समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे। रेफ्री में मोहम्मद यूनुस कुरैशी, एचएस बिष्ट, मुमताज हुसैन, मोहम्मद अनवर और बलवंत सिंह रहे।