डीएम ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के दिए थे आदेश
बिजली विभाग मामले को टालने में जुटा
BAREILLY: चनेहटा के दर्दनाक हादसे में बिजली विभाग का बेदर्द रवैया लगातार जारी है। मंड को ब्8 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी डीएम को नहीं सौंपी है, जबकि डेडलाइन ख्ब् घंटे की थी। जांच में देरी से तो यही लगता है कि विभाग अपने स्टाफ को बचाने की पूरी कोशिश में जी-जान से लगा हुआ है। बिजली विभाग सिर्फ मुआवजे देकर ही पूरे मामले को निपटाने की उम्मीद लगाए बैठा है।
पहले संडे का बनाया बहाना
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सैटरडे को ही डीएम ने बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को ख्ब् घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है। बिजली विभाग ने मामले की जांच एक्सईएन एलबी सिंह को सौंपी गयी है। ख्ब् घंटे बीतने के बाद बिजली विभाग ने हवाला दिया कि संडे होने के चलते जांच पूरी नहीं हो सकी। लेकिन मंडे को लगा कि अब तो जांच पूरी हो जाएगी लेकिन बिजली विभाग एक नया बहाना लेकर सामने आ गया।
अभी मुझे नहीं मिली रिपोर्ट
इस संबंध में जब एसई हरि प्रकाश गुप्ता से बात कही गयी तो, उन्होंने ने बताया कि अभी मुझे रिपोर्ट नहीं मिली है। इसकी वजह से जांच रिपोर्ट डीएम को नहीं सौंपी जा सकी है। इतने बड़े हादसे के बाद भी जिम्मेदार अफसरान लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं इस मामले में डीएम से कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।