-लोगों की सतर्कता से बच सकी कई लोगों की जान, घर से बाहर भागे

-मकान पर पड़ी तिरपाल तारों से निकली चिंगारी से हो गई राख

FARIDPUR : फरीदपुर में हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर मकान पर गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई करंट की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि मकान में पड़ी तिरपाल जल गई। इस दौरान मुहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को जोड़कर ठीक किया।

क्क् हजार की जर्जर लाइन

कस्बे के मुहल्ला परा भूरे खां की गौटिया के मकानों के ऊपर से क्क् हजार की लाइन गुजर रही है, जो कि काफी जर्जर है। बुधवार को तार टूट कर मकानों की छतों पर गिर गया। तार में दौड़ रहे करंट के कारण मुन्ने खां के मकान में पड़ा तिरपाल जल गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने मकानों से बाहर भाग आए। लोगों की सतर्कता की वजह से जानलेवा हादसा होने से बच गया। लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अफसरों से तारों को बदलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटते रहते हैं। पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। बावजूद इसके अफसर नहीं चेत रहे हैं। लोगों ने बताया कि कि तार इतने जर्जर हो गए हैं कि हल्के के हवा के झोंकों से भी टूट जाते हैं। मकान के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सबसे ज्यादा खतरा है।