-दूर-दराज के गांवों के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

-लास्ट ईयर की अपेक्षा कम रहा रिजल्ट

अव्वल दर्जे के साथ भरी सफलता की उड़ान

>

BAREILLY: यूपी बोर्ड में इस बार कई मायनों में अप्रत्याशित रिजल्ट देखने को मिला। एक तरफ जहां यूपी बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बाजी मारी तो दूसरी तरफ एक ही दिन हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही जिले में भी इस बार रिजल्ट चौंकाने वाला था। टॉपर्स में शामिल अधिकांश स्टूडेंट्स दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के हैं। यही नहीं इस बार जिले के रिजल्ट में गिरावट भी देखने को मिली है। हाईस्कूल में जहां 78.9फ् स्टूडेंट्स पास हुए हैं तो इंटर में 87.भ्फ् स्टूडेंट्स ने सफलता का स्वाद चखा है।

हाईस्कूल में सजल तो इंटर में अपूर्व टॉपर

हाईस्कूल में एसएम इंटर कॉलेज, नवाबगंज की सजल ने टॉप कर जिले में सफलता की इबारत लिखी है। जबकि इंटर में भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला के अपूर्व सक्सेना अव्वल स्थान पर हैं। सजल ने जहां भ्भ्ब् मा‌र्क्स के साथ 9ख्.फ्फ् पर्सेट अर्जित किया है, तो अपूर्व ने ब्7ख् मा‌र्क्स के साथ 9ब्.ब्ब् पर्सेट मा‌र्क्स गेन किया है। हाईस्कूल में कृष्णा इंटर कॉलेज, नवाबगंज के देवेश ने ब्वॉयज में बाजी मारी है। वे ओवरऑल मेरिट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भ्भ्फ् मा‌र्क्स के साथ 9ख्.क्म् परसेंट अर्जित किया है। जबकि इंटर में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज की ही दीक्षा ने ग‌र्ल्स में टॉप किया है। वह ओवरऑल मेरिट में फोर्थ प्लेस पर हैं। दीक्षा ने ब्म्ब् मा‌र्क्स के साथ 9ख्.8 पर्सेट मा‌र्क्स स्कोर ि1कया है।

रिजल्ट में दिखी गिरावट

जिले की बोर्ड के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। हाईस्कूल में 78.9फ् पर्सेट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जो लास्ट ईयर के मुकाबले ब्.9 पर्सेट कम है। लास्ट ईयर हाईस्कूल के 8फ्.8फ् स्टूडेंट्स पास हुए थे। इंटर में लगातार तीसरी बार गिरावट दर्ज की गई है। इस बार 87.भ्फ् स्टूडेंट्स पास हुए है। जो लास्ट ईयर के मुकाबले क्.भ्म् पर्सेट कम है। लास्ट ईयर 89.09 पर्सेट स्टूडेंट्स पास हुए थे। भले ही हाईएस्ट मा‌र्क्स में तेजी देखने को मिली है, लेकिन पासिंग पर्सेटेज की लगातार गिरावट चिंताजनक है।