- फेस्टिव सीजन में सबसे अधिक हाई पॉवर बाइक्स की हो रही बुकिंग
- हाई डिमांड के चलते मार्केट में कई गाडि़यों की शॉर्टेज
BAREILLY: शहर की युवा ब्रिगेड सड़कों पर धूम मचाने को रेडी है। धूम फिल्म की तर्ज पर फेस्टिव सीजन में सिटी के यंगस्टर्स को हाई पॉवर बाइक जो इतनी पसंद आ रही हैं। पॉवरफुल बाइक्स के लिए उनकी दीवानगी का अंदाजा शोरूम में होने वाली बुकिंग्स से लगाया जा सकता है। यंगस्टर्स का क्रेज देखकर शोरूम ओनर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल कहीं अधिक बाइक रोड पर आने को तैयार है। वहीं पर्टिकुलर मॉडल्स को लेकर डिमांड इतनी ज्यादा है कि कई मॉडल की बाइक की मार्केट में शॉर्टेज हो गई है।
भ्,000 बाइक बिकने की उम्मीद
होंडा, हीरो, टीवीएस, यमाहा, बजाज सभी कंपनियों की हाई पॉवर बाइक डिमांड एकदम हाई है। शहर में सभी कंपनियों के क्क् टू व्हीलर शोरूम सिविल लाइंस, स्टेशन रोड, पीलीभीत रोड पर हैं। शोरूम ओनर्स का कहना है कि इस बार सभी कंपनियों को मिलाकर फेस्टिव सीजन में भ्,000 से अधिक बाइक बिकने की उम्मीद है। इनमें से फिफ्टीन परसेंट हाई पॉवर बाइक्स होंगी। अभी तक करीब एक हजार बाइक बुक हुई हैं, जबकि भ्00 से अधिक बाइक की डिलीवरी हो चुकी है।
हॉटेस्ट फेवरेट ऑफ यंगस्टर्स
युवाओं के बीच जिन बाइक्स का सबसे ज्यादा क्रेज है, उनमें बजाज क्भ्0 सीसी की पल्सर, एवेंजर, डिस्कवर, ब्00 सीसी की निंजा आरसी फ्90, हीरो कंपनी की स्प्लेंडर आई स्मार्ट, पैशन प्रो, टीवीएस में अपाचे और यमाहा की एल्फा एफजेड शामिल हैं। हाई रेंज की इन बाइक्स को अपना बनाने के लिए यंगस्टर्स बिल्कुल भी देरी नहीं कर रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन और ग्रे एंड रेड कलर की बाइक की मार्केट में सबसे ज्यादा मांग है। वहीं गर्ल्स स्कूटी में क्क्0 सीसी की टीवीएस जेस्ट, ज्यूपिटर, यमाहा एल्फा की खास डिमांड कर रही हैं।
इनकी हो गई शॉर्टेज
टीवीएस में अपाचे क्80 सीसी और ज्यूपिटर क्क्0 सीसी की शॉर्टेज चल रही है। गाडि़यों के बुकिंग बाद भी टाइम पर डिलीवरी नहीं हो पा रही हैं। कंपनियां शोरूम को गाडि़यां प्रोवाइड नहीं करा पा रही हैं।
क्9 परसेंट का ग्रोथ
पिछले साल के मुकाबले इस साल टू व्हीलर मार्केट में क्9 परसेंट का ग्रोथ आती दिख रही है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद है। शोरूम ओनर्स ने बताया कि इस बार कनागत में भी अच्छी-खासी बाइक बिकी हैं। जबकि पिछले साल बिल्कुल शून्य था। पिछले साल मार्केट डाउन होने के पीछे गोल्ड के प्राइस में गिरावट था। मैक्सिमम लोगों ने अपना पैसा गोल्ड में इंवेस्ट किया। पूरा पैसा गोल्ड मार्केट में ब्लॉक हो गया, जिसके कारण बाकी चीजों में लोगों ने काफी कम पैसा इंवेस्ट किया।
प्रजेंट टाइम में मेरे यहां ब्0 बाइक की बुकिंग है। लोगों के बीच सबसे अधिक हाई पॉवर बाइक की डिमांड है।
अंकुर अग्रवाल, ओनर, आरसी बजाज
बाइक के प्रति कस्टमर काफी चूजी हो गए हैं। ब्लैक और ग्रे कलर की बाइक सबसे अधिक डिमांड में है।
निमित अग्रवाल, डायरेक्टर, श्री बांके बिहारी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड
कई गाडि़यों की शॉर्टेज चल रही है। बुकिंग के बाद भी गाडि़यों की डिलीवरी नहीं कर पा रहे हैं। सिर्फ ज्यूपिटर की ही ब्0 बुकिंग है।
एके गुप्ता, मैनेजर, ग्रोवर ऑटो सेल्स
मेरे यहां फिलहाल फ्0 गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है। यमाहा एल्फा स्कूटी की सबसे अधिक डिमांड है। सिर्फ स्कूटी के मार्केट में ख्भ् परसेंट का ग्रोथ हुआ है।
एचएस चुघ, ओनर, ऑटो विल्स यमाहा