हिंदी पढ़ना सीखो महाअभियान के तहत बीएसए आफिस में आयोजित हुई वर्कशॉप

BAREILLY:

हिंदी सभी विषयों को समझने का माध्यम है, इसलिए दूसरे सब्जेक्ट की नॉलेज के लिए जरूरी है, कि बच्चे को हिंदी का अच्छा ज्ञान हो। इसी जरूरत को समझते हुए बीएसए आफिस में 'आओ हिंदी सींखे महाअभियान' की वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप में 'एलएसआर' थ्योरी यानि लिसनिंग, स्पीकिंग एंड रीडिंग के जरिए हिंदी सिखाने पर जोर दिया गया। किसी अक्षर को सुनकर उसकी ध्वनि के आधार पर पहचानने के बाद उसे बोलना सिखाने और फिर पढ़ना सिखाना के कॉन्सेप्ट को टीचर्स को समझाया गया। अभी तक हम लिखने के बाद उस अक्षर को पढ़ना और बोलना सिखाने के कॉन्सेप्ट पर चलते आए हैं। ।

आर्टिस्ट वर्कशॉप के दूसरे दिन का आयोजन

BAREILLY:

राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित की जा रही क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी में फ्राइडे को आर्टिस्ट वर्कशॉप के दूसरे दिन दस जिलों के ब्म् आर्टिस्ट ने अपनी अपनी भावनाओं का कैनवॉस पर उकेरा। इसमें कई बड़े कलाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में सेटरडे को अशोक कुमार सिंह मूर्तिकला का डिमांस्ट्रेशन करेंगे। ये जानकारी प्रदर्शनी की संयोजिका व प्रिंसिपल डा। शशि बाला राठी द्वारा दी गई।