-तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने पर पहुंची थी पुलिस, तलाशी में मिली हेरोइन
बरेली: फतेहगंज पूर्वी में हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर नई गाडि़्रयों का प्रयोग कर रहे है। संडे को यह बात उस समय सामने आई जब तेज रफ्तार शाहजहांपुर की तरफ से आ रही एक स्कॉपियो ने गाय को बचाने के लिए डिवाइडर फांदकर दूसरी तरफ जाकर कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए और स्काíपयो सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉíपयो की स्टेपनी से करीब पांच पैकेट मादक पदार्थ बरामद किया है। हालांकि, पुलिस 4 पैकेट होने की बात कह रही है।
पर्स में मिली आईडी
स्कॉíपयो से बरामद हुए पर्स में तीन लोगों की आईडी मिली हैं जिसमें एक नाजिर पुत्र पप्पू भूरे खां गौटिया, दूसरा मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नौगवा, तीसरा बब्लू पुत्र इकरार मोहल्ला ऊंचा भूरे खां गौटिया यह तीनों तहसील फरीदपुर के निवासी हैं और स्कॉíपयो का मालिक राजन निवासी शाहजहांपुर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
4 करोड़ की है हेरोइन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन 4 किलो 100 ग्राम की कीमत लगभग चार करोड़ की बताई जा रही है। हेरोइन की पहचान बरेली से आई फील्ड यूनिट के द्वारा की गई। हेरोइन का कुछ हिस्सा उन्होंने सैंपल के लिए लिया जिसके बाद उन्होंने इसकी पुष्टि की है।
स्कॉíपयो में चार पैकेट मादक पदार्थ बरामद हुआ है। जिसकी फोरेंसिक टीम ने प्राथमिक तौर पर जांच की है। जिसमें पैकेट में हेरोईन होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में पर्स मिला है। जिसमें आधार कार्ड के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।
विजय कुमार, एसओ, फतेहगंज पूर्वी