किसी ने वक्फ तो किसी ने ग्राम समाज की जमीन पर किया है कब्जा

हेल्पलाइन में जमकर लोग कर रहे हैं शिकायतें,

BAREILLY: सिटी से लेकर रूरल एरिया सभी जगहों भू-माफिया की काकस निगाहें लगी हुई हैं। प्रशासन की हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों को देखें तो किसी ने वक्फ बोर्ड तो किसी ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया है। फ्क् अक्टूबर तक क्भ्0 से अधिक शिकायतें हेल्पलाइन में आ चुकी हैं, जिसमें अभी भी 70 परसेंट का निस्तारण हो चुका है।

संबंधित डिपार्टमेंट को कंप्लेन ट्रांसफर

नवादा शेखान निवासी जावेद अंसारी ने प्रशासन की हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि नवादा शेखान में गाटा संख्या ब्फ्क् की जमीन है। यह जमीन राजस्व डाक्यूमेंट में वक्फ की जमीन के नाम पर दर्ज है। इस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। कुछ जमीन पर कब्जा भी हो चुका है। हेल्पलाइन में शिकायत आने पर मामला एसडीएम के पास भेज दिया गया है। विलास नगर भुता निवासी नरेंद्र सिंह ने शिकायत किया है कि गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया है। नरेंद्र की शिकायत पर मामला संबंधित एसडीएम को जांच के लिए भेज दी गयी है।

राजस्व से जुड़ी क्9 कंप्लेन

इन दो मामलों की तरह हेल्पलाइन नंबर में ढाई महीने में राजस्व विभाग से जुड़े क्9 मामले आ चुके हैं। इनमें से क्ख् मामलों का निपटारा किया जा चुका है लेकिन अभी भी 7 मामले पेंडिंग हैं। इसके अलावा पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ी कई शिकायतों में भी लोग जमीन के कब्जे से जुड़ी शिकायतें करते हैं। हेल्पलाइन में अभी तक पुलिस से जुड़ी फ्क् शिकायतें आ चुकी हैं जिनमें से ख्म् का निस्तारण किया जा चुका है और भ् अभी पेंडिंग हैं। इसके अलावा भी अन्य डिपार्टमेंट से जुड़ी शिकायतें हेल्पलाइन में आ चुकी हैं।

ढाई महीने पहले खुली है हेल्पलाइन

पब्लिक की प्राब्लम का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए कमिश्नर ने सभी जिलों के डीएम को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद डीएम संजय कुमार ने क्भ् अगस्त को कलेक्ट्रेट में हेलपलाइन नंबर की शुरुआत की। इसमें 8क्7क्ब्फ्क्ख्फ्ब् नंबर पर अपनी शिकायतें करने के साथ-साथ दूसरे डिपार्टमेंट से जुड़ी इंफॉरमेशन भी ले सकते हैं।

अभी तक आयी शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति

डिपार्टमेंट शिकायतें निस्तारण पेंडिंग

नगर निगम फ्8 फ्0 8

पुलिस फ्क् ख्म् भ्

विकास भवन क्भ् 7 8

राजस्व क्9 क्ख् 7

बिजली क्0 7 फ्

शिक्षा 7 ब् फ्

खाद्य 8 भ् फ्