- तेज हवाओं और बारिश ने खोली बिजली विभाग की पोल
- लाइन में फॉल्ट आने के साथ ही कई जगह पोल भी गिरा
>BAREILLY:
दो दिनों तक भूकंप के झटके सहने से सहमे शहरवासियों को बीती रात तेज हवाओं और बारिश ने अंधेरे में डाल दिया। हवा के साथ हुई बारिश के चलते शहर भर में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई। कई एरिया में खंभे और तार गिर गए। दोहना पॉवर स्टेशन से आ रही लाइन में भी फॉल्ट से शहर के तमाम एरियाज बिजली सप्लाई ठप हो गई। पूरे दिन मशक्कत के बाद कई एरिया में बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटी।
कई एरिया में हुई परेशानी
दोहना से आ रही फ्फ् हजार केवीए लाइन में भी बारिश और तेज हवा के चलते खराबी आ गई। ट्यूजडे अर्ली मॉर्निग फ्.क्भ् पर आई यह खराबी भ् घंटे तक रही। कर्मचारियों के काफी मशक्कत के बाद 8.ख्भ् मिनट पर दोबारा बिजली सप्लाई दुरुस्त की। दोहना लाइन में फॉल्ट आने से सिविल लाइन, सुभाषनगर, कैंट, चौपुला, ओल्ड सिटी, स्टेशन रोड सहित आधा शहर प्रभावित रहा। वहीं जगतपुर में मॉर्निग 9 बजे से लेकर शाम ब् बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही।
दिनभर बनी रही समस्या
ट्यूजडे को कई पोल गिर गए। हरूनगला में दो एलटी लाइन वाले पोल धाराशाई हो गए। वहीं कैंट एरिया में भी पोल गिर पड़ा। शुक्र है कि इस दौरान कोई पोल और लाइन की चपेट में नहीं आया। जिस वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। शहर का चौपुला, किला, ओल्ड सिटी फीडर शटडाउन में रहा। जबकि, पेड़ की टहनियां टूट कर वायर पर गिरने से कई क्षेत्रों में ब्रेक डाउन की समस्या पूरे दिन बनी रही। ट्यूजडे को कई क्षेत्र में लाइन में आए फॉल्ट को ट्रेस नहीं किया जा सका।
तेज हवा और बारिश के चलते बिजली सप्लाई बाधित रही। अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द फाल्ट सही कर बिजली आपूर्ति बहाल करें। शहर भर में कई जगह फाल्ट आ गया था। इसके चलते कर्मचारी पूरा दिन काम करते रहे।
एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग