-आई नेक्स्ट में खबर छपते ही हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस
-हेड पोस्ट ऑफिस और बियावान कोठी पर की गई चेकिंग
BAREILLY: बियावान कोठी से हेड पोस्ट ऑफिस तक हैवी व्हीकल्स के शार्टकट पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक लगा दी है। आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। सैटरडे सुबह से ही दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। चेकिंग अभियान चलाकर हैवी व्हीकल्स को डायवर्ट किया गया।
नो एंट्री को बना दिया था हाइवे
सिटी में बड़ा बाइपास चालू होने के बाद नो एंट्री में चेंज किया गया था। जिससे बदायूं जाने वाले वाहनों को चौकी चौराहा होकर लाल फाटक से एंट्री दी गई थी। लेकिन हैवी व्हीकल्स बियावान कोठी से हेड पोस्ट ऑफिस तक जाने वाली रोड से निकलने लगे थे।
एंट्री करने वाले वाहनों का हुआ चालान
सैटरडे को आई नेक्स्ट ने ट्रैफिक पुलिस की इस लापरवाही को उजागर किया तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर प्रभारी टीआई मनोज कुमार ने एरिया के एचसीपी सत्तार खां को चेकिंग करने के निर्देश दिए। बियावान कोठी पर वाहनों को डायवर्ट किया गया और हेड पोस्ट ऑफिस पर भी बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। जो ट्रक अन्य रास्तों से छिपकर इंटर हो गए उनका चालान किया गया।