Now relax Tuesday

ट्यूजडे बरेलियंस के लिए काफी राहत भरा रहेगा। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कफ्र्यू में आठ घंटे की ढील देने का निर्णय लिया है। 22 जुलाई की रात हुए बवाल के बाद से ये अब तक की सबसे बड़ी ढील होगी। मंडे के टाइट शेड्यूल के बाद ट्यूजडे को मिली यह ढील बरेलियंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं। उपद्रव की वजह से 22 जुलाई की रात से ही कफ्र्यू लगा हुआ है। बीच-बीच में ढील दी गई लेकिन इतने ज्यादा समय तक नहीं दी गई।

होंगे सरकारी काम, खुलेंगे कोर्ट

डीएम मनीष चौहान ने बताया कि ट्यूजडे को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान शहर के सभी मार्केट खुले रहेंगे। साथ ही सभी गवर्नमेंट ऑफिसेज को भी खोले जाने का आदेश दे दिया गया है। प्राइवेट ऑफिसेज के भी खुलने पर कोई रोक-टोक नहीं है। वहीं ट्यूजडे को कोर्ट भी खुलेंगे। कोर्ट में आम दिनों की तरह कामकाज होगा। कफ्र्यू की वजह से पिछले मंडे से कोर्ट भी बंद चल रही थीं। स्टाफ कोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहा था।

लेकिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

हालांकि सुरक्षा की दृष्टिï से 8 घंटे की ढील के दौरान स्कूल-कॉलेजेज को कोई राहत नहीं दी गई है। डीएम ने फिलहाल स्कूल और कॉलेजेज को बंद रखने का आदेश दिया है। इसको लेकर स्टूडेंट्स में मायूसी भी है।

heavy mondayheavy mondayheavy monday

बदले बरेली के DM SSP & ADM City

सोमवार को प्रदेश में 14 आईएएस और 44 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। दंगे से जूझ रहे बरेली के प्रशासनिक अधिकारियों पर तबादले की गाज गिरी है। बरेली के डीएम मनीष चौहान, एसएसपी डॉ। संजीव गुप्ता, एडीएम सिटी राजेश राय और एडीएम एफआर ओपी राय का ट्रांसफर कर दिया गया। एडीएम  प्रशासन सुल्तानपुर शिशिर को एडीएम एफआर बरेली का पद दिया गया है। लखीमपुर खीरी के डीएम अभिषेक प्रकाश को बरेली का डीएम बनाया जबकि बरेली के डीएम उनकी जगह जाएंगे। एसपी एसटीएफ सतेंद्र वीर सिंह को एसएसपी बरेली का चार्ज दिया गया है।  

 

कई IG और DIG भी बदले गये

लखनऊ के आईजी/एसएसपी आशुतोष पाण्डेय को भी हटा दिया गया है। वह अब जीआरपी लखनऊ के आईजी होंगे। वाराणसी के आईजी बृज भूषण को आईजी गोरखपुर जोन, आईजी बिल्डिंग एण्ड वेलफेयर गोपाल लाल मीणा को आईजी वाराणसी जोन, आईजी गोरखपुर जोन भवेश कुमार सिंह को आईजी आगरा जोन बनाया गया है। एसएसपी मुरादाबाद रहे सुनील कुमार गुप्ता को कानपुर का डीआईजी रेंज बनाया गया है। प्रतिनियुक्ति से वापस आये जकी अहमद को डीआईजी मेरठ रेंज, विशेष सचिव गृह नवनीत सिकेरा को डीआईजी लखनऊ बनाया गया है। वह सीएम सिक्योरिटी के भी इंचार्ज होंगे। फतेहपुर के एसपी आरके चतुर्वेदी को एसएसपी लखनऊ, मोहित अग्रवाल को इलाहाबाद का एसएसपी बनाया गया है। एसपी खीरी राजेंद्र सिंह को एसपी फतेहपुर, एसपी एंटी करप्शन दलवीर सिंह को खीरी का एसपी बनाया गया है। जौनपुर के एसपी आकाश कुल्हरी को आजमगढ़ भेजा गया है। आरकेएस राठौर कुम्भ के प्रभारी बने हैं। डीएम बांदा, डीएम औरेया, विशेष सचिव हेल्थ, डीएम श्रावस्ती, डीएम हापुड़ और मेरठ के सीडीओ का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

 

अवनीश अवस्थी को हटाया

पावर ग्रिड फेल होने की वजह से

यूपीपीसीएल के चेयरमैन अवनीश अवस्थी को वेटिंग में भेज दिया गया। पूर्वांचल विद्युत निगम के एमडी एपी मिश्रा को एक्स्ट्रा चार्ज मिला।

अभिषेक प्रकाश नए जिलाधिकारी

लखीमपुर गए मनीष चौहान

सतेन्द्र वीर सिंह नए कप्तान

एंटी करप्शन लखनऊ गए

संजीव गुप्ता

देवेन्द्र दीक्षित

नए ADM City

एडीएम प्रशासन वाराणसी बने राजेश राय

heavy monday

Speed breakers

कफ्र्यू में ना केवल आम पब्लिक बल्कि स्टूडेंट्स को भी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। नए सेशन के लिए पूरी एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग प्रभावित तो हुई है साथ ही साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग पूरी तरह से ठप हो गई है। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन बार-बार अपने शेड्यूल में फेरबदल कर रहा है। लेकिन कफ्र्यू ना हटने की वजह से काउंसलिंग कंडक्ट नहीं करा पा रहा है।

कौन-कौन सी counselling

पॉलीटेक्निक के कई टेक्निकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल की काउंसलिंग जीटीआई में कंडक्ट हो रही है। वहीं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फॉर्मा कोर्सेज में एडमिशन की काउंसलिंग श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंडक्ट हो रही है। वहीं यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए बरेली कॉलेज की काउंसलिंग और पीजी कोर्सेज में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग कंडक्ट होनी थी।

फिर भी जारी है counselling

कफ्र्यू के दौरान भी स्टेट लेवल की काउंसलिंग को स्थगित नहीं किया गया है। पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजेज में टेक्निकल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग अभी भी जारी है। जीटीआई के प्रिंसिपल डॉ। गजराज सिंह ने बताया कि कफ्र्यू के दौरान भी स्टूडेंट्स अपनी काउंसलिंग कराने पहुंच रहे हैं।

Students को problem

इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग कराने आ रहे स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम फेस करना पड़ रहा है। हालांकि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को रोकने से मना किया है। लेकिन फिर भी काउंसलिंग सेंटर्स तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि इस दौरान सेंटर्स तक पहुंचने के लिए उन्हें व्हिकल अवेलेबल नहीं हो पा रह है। क्योंकि कफ्र्यू के दौरान सिटी में किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक लगी हुई है।

BCB में टली

यह कफ्र्यू का ही असर है कि बरेली कॉलेज की काउंसलिंग को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा। कॉलेज में हुए बवाल की वजह से काउंसलिंग मंडे से स्टार्ट होनी थी। लेकिन कफ्र्यू के कारण अगले आदेशों तक काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।

RU में हुई postpone

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने कफ्र्यू के चलते एक बार फिर काउंसलिंग स्थगित कर दी है। एलएलबी की काउंसलिंग जो 27 से 30 जुलाई तक होनी थी उसकी डेट तो पहले ही डिक्लेयर कर दी गई। जो अब 5 से 8 अगस्त तक होगी। वहीं एमएससी की 23 से 25 की काउंसलिंग को स्थगित कर 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होनी थी। जिसे एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। अब 31 जुलाई और 1 अगस्त वाली मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स की काउंसलिंग 9 और 11 अगस्त को होगी.]

heavy monday

Power'attack'

मंडे को बिजली ने लोगों को एक बार फिर परेशानियों से जूझने पर मजबूर कर दिया। संडे रात नॉर्दर्न ग्रिड में आई खराबी के बाद यूपी सहित सात राज्यों में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई प्रभावित रही। इस वजह से बरेली में भी करीब 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। वहीं जब मंडे सुबह बिजली आई तो वोल्टेज बहुत हाई था। कई घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण फुंक गए। वहीं अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं कि हाई वोल्टेज के साथ बिजली सप्लाई हुई है। बिजली के इस रूप ने कफ्र्यू की      मार झेल रहे बरेलियंस को और भी परेशान कर दिया।

सभी चौंक गए

संडे रात बिजली सप्लाई प्रभावित होने से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि प्रशासन के निर्देश के बावजूद कफ्र्यू के दौरान बिजली सप्लाई क्यों बाधित हुई। जबकि हाईडिल द्वारा शहर में कफ्र्यू लगने के बाद से बिजली सप्लाई लगातार की जा रही है। जैसे-तैसे मॉर्निंग में बिजली सप्लाई हुई लेकिन वो इतनी हाई वोल्टेज थी की कई घरों में इलेक्ट्रिक सामान खराब हो गए। शाहबाद के रहने वाले डॉ। अंकित मिश्रा बताते हैं कि मॉर्निंग में जब मैंने फैन ऑन किया तो हाई वोल्टेज होने के चलते फैन ही खराब हो गया। कही दूसरे उपकरण भी खराब न हो जाए इसलिए मैंने उन्हें बंद कर दिया।

सप्लाई हुई मगर

नार्दर्न ग्रिड में आई खराबी के चलते बरेली में दूसरे ग्रिड से बिजली सप्लाई की गई। लोड बढऩे पर फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी ना हो इसके लिए हाईडिल अधिकारियों ने उपकेंद्रों पर अलग-अलग समय में मंडे को बिजली की सप्लाई की।

ऐसा कुछ भी नहीं है!

हालांकि हाई वोल्टेज का असर शाहबाद, सुभाषनगर, प्रेमनगर, सहित कुछ ही एरिया में देखने को मिला। हाई वोल्टेज सप्लाई होने के संबंध में हाईडिल अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। बिजली विभाग के एसी बीपी वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा लो या हाई वोल्टेज बिजली की सप्लाई नहीं की जाती है। कभी-कभी टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है लेकिन मंडे को ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

आज वोल्टेज बहुत हाई था। मेरे घर में लगे तो कई इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। मैंने जल्दी से बाकी उपकरणों के स्वीच ऑफ किया।

- डॉ। अंकित, शाहबाद

मेरे घर में तो दो बल्ब फ्यूज हो गए। एक तो चार-पंाच घंटे बिजली सप्लाइ्र्र प्रभावित रही। जब सप्लाई हुई तो इतना हाई वोल्टेज था कि पूछिए मत।

- अनूप, कैंट

कफ्र्यू की वजह से हमें खुद ही परेशानी हो रही है। ऊपर से हाई वोल्टेज की वजह से मेरे घर में लगे फैन भी खराब हो गया।

- रॉबिन, कैंट

heavy monday

मौसम की मार से थमी ट्रेनों की रफ्तार

संडे देर रात चली तेज आंधी और पानी का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा। टिसुआ रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक सेमल का पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसकी वजह से छह घंटे तक एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इस वजह से बरेली जंक्शन पर भी काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की जानकारी पाकर सीतापुर रेलखंड के निरीक्षण के लिए जा रहे डीआरएम भी मौके पर पहुंचे।

पेड़ 20 फीट लंबा था

संडे देर रात हुई बारिश और आंधी के दौरान बरेली लखनऊ रूट पर टिसुआ रेलवे स्टेशन के नजदीक लगभग 20 फीट लंबा सेमल का पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में आकर ओएचई वायर का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते देर रात करीब 12.55 बजे वहां से गुजर रही पद्मावत एक्सपे्रस भी पेड़ की चपेट में आ गई। हालांकि ट्रेन को कोई क्षति नहीं हुई। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर व कंट्रोल रूम को दी।

मामले की जानकारी सीतापुर रेलखंड का निरीक्षण करने जा रहे उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील माथुर को लगी। जानकारी पाकर डीआरएम अपने निरीक्षण यान को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ इंजन पर सवार होकर टिसुआ पहुंच गए। रूट क्लियर होने तक डीआरएम मौके पर ही डटे हुए थे।

 

Passengers को problem

कड़ी जद्दोजहद के बाद देर रात 3.05 बजे अप लाइन और सुबह 6.45 बजे डाउन लाइन क्लियर की जा सकी। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, बाघ एक्सपे्रस और लखनऊ की ओर जाने वाली पंजाब मेल, दून एक्सपे्रस और बाघ एक्सपे्रस समेत लगभग एक दर्जन ट्रेंस प्रभावित हुईं, जिन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया था। बरेली जंक्शन पर इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स को बहुत दिक् कत हुई। पूछताछ काउंटर पर लगातार भीड़ बनी रही। सभी लोग ट्रेनों के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे।

heavy monday

Monday की चुनौती पार

सावन का अंतिम सोमवार पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण गुजरा। कांवडिय़ों ने मंदिरों में जल चढ़ाया तथा पारंपरिक जुलूस भी निकाले गए। कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि रूरल एरिया में डीजे बजाने वालों के अगेंस्ट एफआईआर रजिस्टर कर एक्शन लिया गया। पुलिस अब तक विभिन्न धाराओं में कुल 467 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं प्रशासन ने मंडे को भी लोगों को मेडिसन और अन्य जरूरी सामान सप्लाई किया।

आराम से पहुंचे श्रद्धालु

सावन का लास्ट मंडे पुलिस और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती समान था। इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रसिद्ध मंदिरों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैदी से तैनात रही। इसके अलावा कावड़ स्कीम के तहत कावडिय़ों के जत्थों को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। मंदिरों में पूजा के लिए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक छूट दी गई थी। इस छूट का श्रद्धालुओं ने जमकर फायदा उठाया। लोग पास के मंदिरों में पूजा के लिए आराम से निकले।

पसरा रहा सन्नाटा

9 बजे के बाद एक बार फिर से कफ्र्यू लागू होते ही सन्नाटा पसर गया। लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। जिसने भी कफ्र्यू उल्लंघन या शांति भंग की कोशिश की पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। चक महमूद की सिक्योरिटी का जिम्मा अभी भी बीएसएफ जवानों के हाथ में है। किसी को भी कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।

1500 को बांटी medicine

कोतवाली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम मनीष चौहान ने बताया कि  सुबह लोगों की आस्था को देखते हुए छूट दी गई थी। सबकुछ सकुशल निपट गया। पूरे दिन स्थिति सामान्य रही। प्रशासन ने आम दिनों की तरह जरूरी वस्तुओं की सप्लाई की। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मदद से तीन एंबुलेंस शहर के सभी एरिया में गईं। एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने शहर के डिफरेंट एरिया में कुल 1500 मरीजों का ट्रीटमेंट कर मेडिसन दी।

खत्म होगी किल्लत

शहर में गैस व पेट्रोलियम की किल्लत के चलते प्रशासन ने ट्रकों को शहर में आने की परमिशन दे दी है। डीएम मनीष चौहान ने बताया कि कांवडिय़ों के मूवमेंट की वजह से इन ट्रकों की आवाजाही को रोका गया था। ओवररेटिंग पर रोक लगाने के लिए व्यापार मंडल से बात की जाएगी। इसके अलावा कोई भी ओवररेटिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हुई video recording

पुलिस ने कांवडिय़ों के जत्थे व जुलूस के लिए खास व्यवस्था की थी। इस दौरान मोबाइल पुलिस के साथ-साथ डिफरेंट प्लेस पर पुलिस बल तैनात रहा। कांवड़ स्कीम के तहत बनाए गए रूट मैप के अकॉर्डिंग छतों पर भी पुलिस कर्मी तैनात रहे। सिक्योरिटी रीजन के चलते पुलिस ने सभी कांवड़ जत्थों और जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई। पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर ऑफिसर्स ने भी कई इलाकों में जाकर मोर्चा संभाला।

ले लिए थे नाम-पते

एसएसपी संजीव गुप्ता ने बताया कि पुलिस के लिए मंडे काफी अहम था। कांवडिय़ों के जत्थों के संचालकों के नाम, पता व मोबाइल नंबर ले लिए गए थे। पुलिस पूरे दिन मूवमेंट में रही। नाथ नगरी, हिंदू जागरण और शिवसेना के तीन परंपरागत जुलूस सकुशल निकले।

दर्ज हुई FIR

बरेली शहर के साथ-साथ रूरल एरिया में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। फरीदपुर, नवाबगंज, हाफिजगंज, क्योलडिय़ा, शाही में बज रहे डीजे को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मंडे को कुल 15 लोगों को अरेस्ट किया गया। वैसे कफ्र्यू के दौरान अब तक कुल 464 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।