- तीन दिन के अतंराल में 100 सेशन में होगा वैक्सीनेशन, तैयारियां तेज करने को गठित की टीमें

- एडी हेल्थ आफिस में बनाया जा रहा डीप फ्रिजर रूम

बरेली : कोरोना वैक्सीन को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियां तेज कर दी है। हेल्थ अफसरों के अनुसार 90 परसेंट तैयारियां चाक चौबंद कर ली गई हैं, बस वैक्सीन आने का महकमा इंतजार कर रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है।

225 कर्मचारी करेंगे वैक्सीनेशन

पहले चरण में 25 हजार हेल्थ कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी 225 कर्मचारियों को दी गई है। शासनादेश के बाद इन कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स की ओर से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन कर्मचारियों में डॉक्टर्स, एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।

इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने सेंटर्स भी निर्धारित कर दिए हैं। जिले के हर सीएचसी-पीएचसी समेत 55 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन स्थानों पर वैक्सीनेशन को लेकर पहले से ही तैयारियां चाक चौबंद कर ली गई हैं। वहीं जो भी स्टाफ की ड्यूटी वैक्सीनेशन में लगाई गई है, उनका अग्रिम आदेश तक अवकाश भी रद्द कर दिया गया है।

200 पुलिस कर्मी भी होंगे तैनात

कोविड वैक्सीन आने के बाद सेंटर्स पर भेज दी जाएगी। वहीं वैक्सीनेशन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। 200 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी वैक्सीनेशन में लगाई गई है।

तीन दिन में होंगे 100 सेशन

पहले चरण के वैक्सीनेशन को सेशन में डिवाइड किया गया है। हेल्थ अफसरों के अनुसार तीन दिन का समय पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किया गया है। तीन दिन में 100 सेशन होंगे, जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

एडी हेल्थ ऑफिस में डीप फ्रीजर रूम

कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिए वैसे तो तीन स्टोर बनाए गए हैं लेकिन एक बड़ा डीप फ्रीजर रूम एडी हेल्थ ऑफिस में बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण इसी सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यह पूरी तरह से फुल एयर कंडिशंड होगा। जिसमें भारी मात्रा में वैक्सीन को स्टोर किया जा सकेगी।

वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां 90 फीसदी तक पूर्ण कर ली गई हैं। 225 कर्मचारी पहले चरण में वैक्सीनेशन करेंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है। वैक्सीन 15 जनवरी तक आने की संभावना है, हालांकि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी