बरेली (ब्यूरो)। चीन समेत अन्य देशोंं में आतंक दिखाने वाले कोविड के नए वेरिएंट बीएफ.7 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में ट्यूजडे को 300 बेड अस्पताल समेत तीन सीएचसी और मेडिकल कॉलेज में कोविड मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यानि एडी हेल्थ डॉ। एके चौधरी की अध्यक्षता में सुबह साढ़े ग्यारह बजे मॉक ड्रिल शुरू की गई। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ से संक्रमित मरीज आने के बाद प्रारंभिक जांचों व ऑक्सीजन स्तर, ब्लड प्रेशर समेत अन्य जानकारियां ली। कोविड-19 विंग के आईसीयू वॉर्ड में उन्होंने वेंटिलेटर संचालन, ऑक्सीजन सप्लाई आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भी 300 बेड अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया।

व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त
300 बेड हॉस्पिटल में कोविड से बचाव के लिए 75 बेड और 33 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही 161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 48 लीटर के 290 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर उपलब्ध हैं। ताकि आवश्यकता पडऩे पर पेशेंट्स को बचाया जा सके। कमिश्नर ने एडी हेल्थ डॉ। एके चौधरी के साथ कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड 300 बेड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतर प्रबंधन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जांच करवाकर परखी तैयारियां
इमरजेंसी वार्ड में मॉक ड्रिल के दौरान एडी हेल्थ ने वहां मौजूद स्टाफ नर्स से संक्रमित मरीज के आने पर प्रारंभिक जांच पर सवाल किए, जिस पर स्टाफ ने बताया कि सबसे पहले पेशेंट का टेंप्रेचर, ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर की जांच करेंगे। ट्रायल प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेशेंट की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू या फिर नॉन आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा। एडी हेल्थ ने स्टाफ नर्स से अपनी जांच करने को कहा। इस पर स्टाफ ने एडी हेल्थ का ऑक्सीजन और टेंप्रेचर चेक किया। इस मौके पर 300 बेड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। अकीक भी मौजूद रहे।

ऑक्सीजन प्लांट किया एक्टिव
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान वेंटीलेटर की उपलब्धता, क्रियाशीलता, आईसीयू वॉर्ड में हाई फ्लो नसल कन्यूला बाई पैप मशीन व कोविड-19 के लिए आवश्यक दवाएं और वैक्सीन का भी जायजा लिया। परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह एक्टिव था। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर प्योरिटी मानकों के अनुरूप पाया गया। ऑक्सीजन एयर फ्लो 960 एलपीएम, प्यूरिटी भी 93 प्रतिशत व प्रेशर चार से पांच की रेंज में पाया गया। ऑक्सीजन प्लांट से सभी बेड में पाइप लाइन द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया 300 बेड अस्पताल के अलावा अन्य मेडिकल कॉलेज व सीेएचसी में भी मॉकड्रिल की गई।

बंद मिले कैमरे, लगी फटकार
कोविड-19 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान 11 सीसीटीवी बंद मिले। हॉस्पिटल परिसर में करीब 57 सीसीटीवी लगे हैं। जिस पर कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 11 कैमरे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं एडी हेल्थ को स्टाफ का आर्थिक सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया। फार्मेसिस्ट से कहा गया कि वह स्टाक लिस्ट तैयार कर स्टॉक कक्ष के बाहर लगाएं। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि स्टोर में 5 लीटर के 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 लीटर के 130 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कुल 161 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।